जिलाधिकारी ने ली आपराधिक दुर्घटना सहायता एवं पुनर्वास बोर्ड की बैठक, विगत वर्ष दर्ज हुये 186 मामले
बागेश्वर ( आखरीआंख ) जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में आपराधिक दुर्घटना सहायता एवं पुनर्वास बोर्ड की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्भया प्रकोष्ठ के अन्तर्ग्ात पंजीकृत अपराधों के संबन्ध में जानकारी ली गयी। जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास राजेन्द्र प्रसाद बिष्ट ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि वर्ष 2018-19 तक विभिन्न प्रकरणों जिसमें पोक्सों एक्ट, बलात्कार, घरेलू हिसा, छेडछाड/साइबर क्राइम तथा अन्य प्रकरण के कुल 186 मामले दर्ज किये गये जिसमें से 138 मामलों का निस्तारण किया गया है जिसमे 29 मामले निर्भया प्रकोष्ठ तथा 109 मामले मा0 न्यायालय द्वारा निस्तारित किये गए है तथा 48 मामले विचाराधीन हैं तथा माह जून, 2019 में निर्भया प्रकोष्ठ के अन्तर्गत 06 मामले पंजीकृत किये गये है जिसमें 05 मामले न्यायालय में विचाराधीन है तथा 01 मामला काउन्सलिंग के लिए विचाराधीन है। बैठक में निर्भया प्रकोष्ठ के अन्तर्ग्ात पीडित महिलाओं के पुर्नवास पर चर्चा की गयी तथा जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये है कि पोक्सो एक्ट एवं अन्य मामलों में पीडितों की बेहतर शिक्षा एवं सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि निर्भया प्रकोष्ठ के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाकर महिलाओं पर हो रहे हिंसा के संबन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार करायें जिसमें पोक्सों एक्ट की कानूनी जानकारी सभी को उपलब्ध करायी जाय ताकि कोर्इ भी व्यक्ति पोक्सों एक्ट का उल्लंघन न करें इसी प्रकार घरेलू हिंसा, छेडछाड, यौन शोषण व अन्य अपराधों के बारे में भी पूर्ण कानूनी जानकारी दी जाय ताकि कोर्इ भी व्यक्ति किसी प्रकार का अपराध न करें। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक महेश जोशी, जिला समाज कल्याण अधिकारी एन0एस0गस्याल, लता जोशी, चन्दू नेगी, प्रमिला शाह सहित संबन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।