November 22, 2024

आधार कार्ड बनवाने का मामला पहुंचा जनता दरबार, डीएम ने दिए निर्देश

 

बागेश्वर ( आखरीआंख ) आम जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने के लिए कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में जन सुनवार्इ आयोजित की गयी जिसमें जनपद से आये विभिन्न फरियादियों के द्वारा 35 शिकायतें दर्ज करार्इ गयी जिसमें अधिकतर शिकायतों का जिलाधिकारी के द्वारा मौके पर निराकरण कर शेष शिकायतों का अनुश्रवण कर संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने जनसुनवार्इ में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि जनता मिलन कार्यक्रम में प्राप्त होने वाले शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर करना सुनिश्चित करें, तथा इसकी सूचना शिकायतकर्ता को भी उपलब्ध कराते हुए जिला कार्यालय को भी उपलब्ध कराने को कहा। जिलाधिकारी ने फरियादियों को बारी-बारी से बुलाकर उनसे सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याऐं सुनी।
जनता मिलन कार्यक्रम में शिकायतकर्ता नवल किशोर निवासी मटखोला ने शिकायती पत्र प्रस्तुत कर कहा कि खरेहीमण्डल के अन्तर्गत 48 ग्राम सभाओं के ग्रामीणों आधारकार्ड बनाने/सुधार संबंधि परेशानी से जूझ रहे है जिसके लिए उन्हें औसतन 200 से 300 रूपये खर्च करके 40 किमी दूरी तय कर जिला मुख्यालय में आना पड़ता है, जिसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी से आधारकार्ड बनवाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक काफलीगैर या उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक खांकर में केन्द्र बनार्इ जाने की मॉग की, जिस पर जिलाधिकारी ने अग्रणी बैंक को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। तथा शिकायतकर्ता ने यह भी अवगत कराया कि तोक बासुदेव, थामड़, तिमलाणी, ग्राम सभा जाठा में पेयजल, विद्युत व संचार सेवा के उचित व्यवस्था करने के मॉग की, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को मौके पर जाकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। दयाल कुमार निवासी सुकराड़ी ने शिकायती पत्र प्रस्तुत कर कहा कि फल्याटी-बिलखेत मोटर मार्ग को गैराड़ से ग्राम सुकराड़ी एवं घटिगाड़ होते हुए भैंरूचोटा मार्ग से मिलान करने की मॉग की, जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 लोनिवि को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। शिवलाल निवासी भटखोला ने अपने शिकायती पत्र प्रस्तुत कर अवगत कराया कि उनके पड़ोसी बालीराम द्वारा उनके निवास स्थान से कुछ दूरी पर सरकारी भूमि पर अपना मालिकाना हक जमाते हुए लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है। अतिक्रम न करने को कहने पर गाली-गलौज पर उतर आता है जिसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी से कानूनी कार्यवाही करने की मॉग की, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जगदीश राम निवासी छानी ने शिकायत कर कहा कि न्याय पंचायत पन्थगॉव में तैनात ग्राम विकास अधिकारी द्वारा उनके द्वारा कराये गये निर्माण कार्यों का भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी से भुगतान दिलाने की मॉग की, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी को जॉच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। आलम सिंह मेहरा निवासी काण्डा ने शिकायत कर कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सैनानी कै0 जे.एस.माजिला स्मारक राजकीय इण्टर कालेज काण्डा में प्रवक्ता के विभिन्न विषयों के 05 पद रिक्त है जिससे वहॉ अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन कार्य प्रभावित हो रहा है उन्होंने जिलाधिकारी से प्रवक्ताओं की नियुक्ति करने की मॉग की, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये है कि जब तक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की जाती है तब तक र्इ-कन्टेक्ट विद्या प्रोजेक्ट के माध्यम से छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन का कार्य किया जाय।
सुरेश चन्द्र सिंह निवासी गढखेत ने शिकायत कर कहा कि विगत 02 अप्रैल 2019 को घर की छत पर उनकी पुत्री हार्इटेंशन लार्इन की चपेट में आ गर्इ थी, जिससे दाहिना हाथ अधिक झुलस जाने के कारण हाथ को कोहनी से अलग करना पड़ा तथा बायें हाथ का र्इलाज किया जा रहा है जिस पर उन्होंने विभाग से मुआवजा दिलाने की मॉग की, जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 विद्युत को नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिये। मदन सिंह बिष्ट निवासी लमचूला के नेतृत्व में आये ग्रामीणों ने शिकायत कर कहा कि रा0उ0मा0वि0 लमचूला में लम्बे समय से गणित, अग्रेजी महत्वपूर्ण विषयों के साथ ही प्रधानाचार्य के पद रिक्त चल रहे है, जिससे वहॉ बच्चों के पठन पाठन का कार्य ठीक प्रकार से नहीं हो पा रहा है, जिसके लिए जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये है कि शिक्षक की नियुक्ति न होने तक संबंधित विषयों के र्इ-कन्टेक्ट तैयार कर प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन का कार्य कराने के निर्देश दिये। तथा ग्रामीणों द्वारा यह भी शिकायत की कि लमचूला से जू0हा0लमचूला तक स्वीकृत मोटरमार्ग का निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है तथा ग्राम सभा के कर्इ तोकों में पण्डित दीनदयाल योजना के अन्तर्गत कर्इ परिवारों का विद्युत संयोजन अभी तक नहीं हो पाया है जिसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी से आवश्यक कार्यवाही करने की मॉग की, जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0आरडब्लूडी व विद्युत को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। रवीन्द्र सिंह बिष्ट निवासी सौडधार कौसानी ने शिकायत कर कहा कि उनकी पुस्तैनी जमीन पर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर कार्यलय खोला जा रहा है, जिस पर उन्होंने आवश्यक कार्यवाही की मॉग की, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी गरूड़ को तत्काल मौके की जॉच कर अवैध अतिक्रमण को हटाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
जनता मिलन कार्यक्रम मे जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता मिलन मे जो भी समस्या एवं शिकायते प्राप्त हुर्इ है उनके प्रति सभी अधिकारी संवेदनशील रहते हुए तत्काल प्राप्त शिकायतो का निराकरण करना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि आज की जनता मिलन कार्यक्रम में विद्युत विभाग से ज्यादा शिकायतें प्राप्त हुर्इ है इसके लिए उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिये है कि जनता मिलन में जो शिकायतें प्राप्त हुर्इ है उनका तत्काल निराकरण करना सुनिश्चित करें तथा संबंधित फील्ड अधिकारियों को फील्ड में जाकर उन समस्याओं का निराकरण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये है कि जिन अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिये जाते है संबंधित अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करना सुनिश्चित करें तथा वस्तुस्थिति से उन्हें तत्काल अवगत करायें, स्थलीय निरीक्षण न करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
जनसुनवार्इ में मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस.पांगती, प्रशिक्षु आर्इ.ए.एस. अंशूल सिंह, जिला विकास अधिकारी के.एन.तिवारी, उप जिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, अपर परियोजना निदेशक शिल्पी पन्त, अधि0अभि0 विद्युत भाष्करानन्द पाण्डेय, अधि0अभि0 लो.नि.वि बागेश्वर उमेश पन्त, पीएमजीएसवार्इ बागेश्वर राजेन्द्र प्रसाद, जिला समाज कल्याण अधिकारी एन.एस.गस्याल सहित जनपदस्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

You may have missed