November 22, 2024

बागेश्वर पुलिस ने अवैध 50 कट्टे रेता परिवहन करने में वाहन के साथ किया एक अभियुक्त गिरफ्तार लगाई वन अधिनियम की धारा

बागेश्वर ( आखरीआंख )  श्री लोकेश्वर सिंह पुलिस अधीक्षक  बागेश्वर के आदेशानुसार व श्री महेश चंद्र जोशी पुलिस उपाधीक्षक  बागेश्वर के पर्यवेक्षण में* अवैध खनन अभियान के दृष्टिगत दिनांक 22-07-2019 की रात्रि में *श्री तिलक राम वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर* के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान मंडलसेरा बाईपास के पास एक पिकअप संख्या- UK-02-CA-0780 को चैक करने पर 50 कट्टे अवैध रूप से रेता ले जाते हुए बरामद किया गया। वाहन चालक द्वारा इस प्रकार वन संपदा की चोरी बिना परमिट व रमन्ने के रेता ले जाने पर उक्त वाहन को सीज करते हुए चालक उमेश सिंह मेहता पुत्र श्री खीम सिंह मेहता निवासी- ग्राम- रैथल पोस्ट- असों थाना- कपकोट जिला बागेश्वर उम्र- 20 वर्ष को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली बागेश्वर में मुकदमा FIR No- 106/19 धारा 379/411 IPC व 26 वन अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त उक्त को आज दिनाँक 23-07-2019 को माननीय न्यायालय बागेश्वर के समक्ष पेश किया जा रहा है।

*गिरफ्तार करने वाली टीम  में उ0नि0 श्री मदन लालकानि0 वीरेन्द्र गैड़ा. कानि0 रमेश गड़िया रहे।

You may have missed