हल्द्वानी पुलिस ने तस्कर के कब्जे से 20.98 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर किया गिरफ्तार
हल्द्वानी ( आखरीआंख ) श्री सुनील कुमार मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के द्वारा जनपद में लगातार चलाये जा रहे नशे के खिलाफ अभियान के तहत श्री अमित श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी के निर्देशन में तथा श्री दिनेश चन्द्र ढौडियाल क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में दिनांक 24/07/19 को एस0ओ0जी नैनीताल तथा कोतवाली हल्द्वानी पुलिस की गठित संयुक्त टीम द्वारा सतवाल पैट्रोल पंप चौराहा टीपीनगर के पास अभि0 सुशान्त कुमार पुत्र सतीश सक्सेना नि0 समता आश्रम गली शिवाजी कालोनी वार्ड न0 12 हल्द्वानी नैनीताल उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा नियमानुसार तलाशी ली गयी तो अभियुक्त सतीश सक्सेना के कब्जे से 20.98 ग्राम स्मैक अवैध बरामद हुई । अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा उक्त स्मैक किच्छा निवासी समीर नामक युवक से खरीदकर लाता है तथा मैं यह स्मैक स्कूली छात्रों व कोचिंग सैन्टरों के आसपास तथा अपने ग्राहकों को बेचकर मुनाफा कमाता हूं । अभि0 के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया । अभि0 को आज दिनांक 24-07-19 को मा0न्या0 के समक्ष पेश किया जा रहा है ।