December 23, 2024

18 वर्ष से कम निराश्रित बच्चों को मिल रही आर्थिक सहायता:एन एस गस्याल

बागेश्वर  ( आखरीआंख )  – जिला प्रोबेशन अधिकारी एन0एस0गस्याल ने अवगत कराया है कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना बाल संरक्षण सेवा के अन्तर्गत जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय बागेश्वर द्वारा जनपद में निवासरत 18 वर्ष के कम आयु के निराश्रित/अनाथ बच्चों, गम्भीर बीमारी से ग्रस्त/दिव्यांग माता-पिता के बच्चों, जेल में सजा काट रहे माता-पिता के बच्चों एवं विषम परिस्थितियों में रह रहे आदि बच्चों को उनके शैक्षिक विकास एवं भरण-पोषण हेतु प्रवर्तकता आर्थिक सहायता के अन्तर्ग्ात रू0 2000 प्रतिमाह की आर्थिक सहायता उनके नाम से संचालित सी0बी0एस0 बैंक खातों में NEFT से भेजी जा रही है। उक्त योजना की महत्ता को देखते हुए एवं बाल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों की संवेदनशीलता को समझते हुए स्वंय जिलाधिकारी महोदया द्वारा योजना का समय-समय पर विभिन्न बहुद्देशीय शिविरो, बैठको इत्यादि में वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक बच्चों को योजना का लाभ दिये जाने हेतु प्रयास किया गया हैं। जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय द्वारा भी इस योजना का जनपद स्तर पर वृहद प्रचार-प्रसार किया गया हैं। वर्तमान मे ं29 बच्चे उक्त आर्थिक सहायता से लाभान्वित हो रहे है। उन्होंने बताया कि उक्त योजना के अन्तर्गत वर्तमान में प्राथमिकता के आधार पर निराश्रित/अनाथ बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है। योजना की गार्इड़ लार्इन के अनुसार एक परिवार के अधिकतम दो बच्चों को (18 वर्ष से कम आयु) को लाभान्वित किया जा सकता हैं। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन पत्र की औपचारिकता को पूर्ण कर आवेदन पत्र विकास भवन मे स्थित जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करया जा सकता है।