November 22, 2024

कोतवाली पुलिस द्वारा लूट की घटना का अनावरण करते हुए लुटेरे को मय माल के साथ किया गिरफ्तार

 

अल्मोड़ा ( आखरीआंख )  कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने दिनांक 26.07.2019 को 52 सीढ़ी के पास दिनदहाड़े हुई लूट की घटना का अनावरण करते हुए घटना मे संलिप्त युवक गोकुल उर्फ गोलू निवासी राजपुरा कोतवाली अल्मोड़ा को लूटी गई धनराशी कीमत 5330रु नकद व बैग/आधार कार्ड/वोटर कार्ड/एक्सरे प्लेट/पेन्ट शर्ट/पासबुक के साथ गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है इस सम्बन्ध में श्री अरुण कुमार वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा ने बताया की दिनांक 26.07.2019 को श्री जीत सिंह पुत्र भीम सिंह निवासी ग्राम फलसीमा थाना अल्मोड़ा के एक अज्ञात युवक ने मसाला चक्की मोड़ 52 सीढ़ी के पास कन्धे पर लटके काले रंग के बैग जिसमें वोटर कार्ड आधार कार्ड व 9600रु नकद छीनकर भाग जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 38/19 धारा 392 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत कराया था l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने घटना का शीघ्र अनावरण कर माल मुलजिमान का पता लगाने हेतु पुलिस की तीन टीमें गठित करते हुए अभियुक्त के मिलने के सभी सम्भावित स्थानों पर तलाश करने के उपरान्त दिनांक 28.07.2019 को चौकी प्रभारी धारानौला उ0नि0 अशोक काण्डपाल कानि0 दिनेश त्यागी विजय आगरी खुशाल राम ने गोकुल उर्फ गोलू पुत्र विनोद कुमार निवासी मल्ला दन्या राजपुरा अल्मोड़ा को करबला के पास से गिरफ्तार कर, लूटी गये सामान अभिलेख व 5330रु नकद बरामद कर वैधानिक कार्यवाही की है। गोकूल उर्फ गोलू के विरुद्ध कोतवाली अल्मोड़ा में पूर्व में चोरी, मारपीट आदि के अभियोग पंजीकृत है। गोकुल ने अपना जुर्म को स्वीकार करते हुए बताया कि जीत सिंह को पैसे बैग में डालते हुए देख लिया था मेरी नियत खराब हो गई थी।

कोतवाली पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान सत्यापन न कराने पर 08 व्यक्तियों के विरुद्ध की कार्यवाही।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आपराधिक गतिविधियों को रोकने चलाये जा रहे सत्यापन अभियान के अन्तर्गत कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने माह जुलाई में 164 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने बताया की संदिग्ध/अजनबी/बाहरी राज्यों से आये व्यक्तियों के सत्यापन अभियान चलाया गया जिसमें 164 व्यक्तियों का सत्यापन कराया गया तथा सत्यापन न कराये जाने पर 08 लोगों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई।

सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने पर द्वाराहाट पुलिस ने चलाया अभियान।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद में सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने व स्कूल कालेजों के आसपास तम्बाकू उत्पाद बेचने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश पर थाना द्वाराहाट पुलिस ने द्वाराहाट बाजार व सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने पर 07 लोगों के विरुद्ध तथा कोतवाली रानीखेत ने 04 लोगो के विरुद्ध कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 1100 रु संयोजन शुल्क प्राप्त किया गया.