कपकोट पुलिस ने 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार:-
बागेश्वर ( आखरीआंख ) श्री लोकेश्वर सिंह, पुलिस अधीक्षक, के आदेशानुसार एंव श्री महेश चंद्र जोशी, पुलिस उपाधीक्षक, के निर्देशन में अवैध शराब/मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 27/7/2019 को श्री नरेश चौहान, प्रभारी निरीक्षक थाना कपकोट के नेतृत्व में थाना कपकोट पुलिस द्वारा अभियुक्त कुन्दन सिंह गडिया पुत्र करम सिह निवासी लीली थाना कपकोट जनपद बागेश्वर को 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ ग्राहको को शराब पिलाते हुए गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण के सम्बन्ध में थाना कपकोट में मु0अ0सं0-44/2019 धारा-60/21 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में रहे। हे0का0 अमरनाथ .का0 हेम उपाध्या.का0 मोहन गिरी
