बेटियों को मिले बेहतर शिक्षा : जिलाधिकारी
बागेशर ( आखरीआंख ) जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने आज समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय बालिका आश्रम पद्वति विद्यालय व राजकीय वृद्व एवं आशक्त आवास गृह नीलेश्वर में बाल विकास विभाग द्वारा संचालित बेटी बचाओं बेटी पढाओं कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने राजकीय बालिका आश्रम पद्धति में अध्यनरत छात्राओं से संवाद कर उन्हें मिल रही सुविधाओं आदि के बारे में जानकारी ली साथ ही उन्होंने अध्ययनरत बच्चों से हिन्दी एवं अंग्रेजी में कर्इ प्रश्न पूछें जिनके बच्चों के द्वारा संतोष जनक जवाब दियें। उन्होंने कहा कि सभी बच्चें र्इमानदारी पूर्वक अध्ययन करें जिससे वे अपने जीवन में नर्इ ऊंचार्इयों को प्राप्त कर सकें। उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए इस बात पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ व्यक्तित्व के विकास के लिए सांस्कृतिक पहलुओं को भी समाहित किया जाय इसके लिए बच्चें गायन, नृत्य आदि क्षेत्रों में भी अपनी प्रतिभा अवश्य दिखायें। उन्होंने बच्चों को इनडोर व आउटडोर खेलों में भी प्रतिभाग करने को कहा जिससे बच्चों को चौहमुखी विकास सुनिश्चत किया जा सकें। जिलाधिकारी ने बच्चों से स्वच्छता की उपयोगिता एवं उसके प्रभाव के बारे में विस्तार से चर्चा की जिसमें उन्होंने बच्चों को सफार्इ के लिए कर्इ टिप्स भी दिये। कार्यक्रम में जिलाधिकारी से संवाद करते हुए बच्चों ने अपनी दिनचर्या एवं पढार्इ आदि के बारे में अवगत कराया। जिलाधिकारी से संवाद करते हुए सभी बच्चे प्रसन्न नजर आये।कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राओं की संख्या को बढाया जाय ताकि गरीब व वंचित परिवार की बेटियों को भी सरल व सहज रूप में गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध करायी जा सकें। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से सर्वेक्षण करवाते हुए गरीब व वंचित परिवारो को उक्त राजकीय बालिका आश्रम पद्वति विद्यालय के बारे में अवगत करायें और इसका अधिक से अधिक प्रचार एवं प्रसार करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने वहां हो रहे निर्माण कार्य के संबन्ध में अधि0अधि0ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य जल्द से जल्द गुणवत्तापरक रूप में पूर्ण किया जाय। गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी न हो एवं निर्माण कार्य निर्धारित मानको के अनुरूप करना सुनिश्चित करेंजिलाधिकारी नें राजकीय वृद्व एवं आशक्त आवास गृह में रहने वालें वृद्वजनों का हाल-चाल एवं उनकी कुशलक्षेम भी पूछी। जिस पर वृद्वजनों द्वारा बताया गया कि उन्हें मिलने वाली सभी सुविधायें निरंतर रुप में संचालित हो रही है। जिलाधिकारी द्वारा अधीक्षक को निर्देश करते हुए कहा कि आश्रम में रहनें वालें बच्चों व वृद्वजनों को किसी प्रकार की परेशानी न हो यदि वह कोर्इ कमी महसूस करते है तो नि:संकोच अवगत करानें को कहा। बच्चों व वृद्व लोगों को अपने परिवार के सदस्यों की तरह इनकी सेवा करें इस प्रकार की सेवा करने का अवसर हर किसी को नही मिलता।। जिलाधिकारी द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढाओं कार्यक्रम के तहत अध्ययनरत छात्राओं को लगन एवं मेहनत से पढार्इ करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए बैंग, डायरी व पेन आदि वितरित किये साथ ही वृद्धों को उपहार स्वरूप वस्त्र भेंट किये गये। कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद विष्ट द्वारा भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना बेटी बचाओं बेटी पढाओं के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस.पांगती, जिला समाज कल्याण अधिकारी एन.एस.गस्याल, जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार, तहसीलदार नवाजिश खलीक, अधीक्षक हेम चन्द्र तिवारी, सहायक अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग सुनील दत्ता, अध्यापिका दीपा जोशी, बसंती विष्ट, संबन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी सहित छात्रायें एवं वृद्धजन मौजूद रहे।