बागेश्वर पुलिस ने किया सराहनीय कार्य बृद्धा को पहुँचाया अस्पताल
बागेश्वर ( आखरीआंख ) आज एक बृद्ध महिला श्रीमती बचुली पत्नी श्री बद्री दत्त उम्र 83 वर्ष गोमती पुल पर अचानक चक्कर आने से गिर गयी। गोमती पुल के पास यातायात ड्यूटी में तैनात उ0नि0 श्री भूपेश पाण्डे, प्रभारी यातायात बागेश्वर व कानि0 रवीन्द्र सिंह बोहरा द्वारा तत्काल त्वरित कार्यवाही कर बृद्ध महिला को अपने वाहन से जिला अस्पताल ले जा कर प्राथमिक उपचार करवाया गया, वाद उपचार परिजनों से सम्पर्क कर उनके सुपुर्द किया गया। उक्त कार्य की बृद्ध महिला के परिजनों द्वारा सराहना कर पुलिस कार्मिकों का आभार व्यक्त किया गया।