December 23, 2024

जिलाधिकारी पहुँची गरुड़ के विजनेस ग्रोथ सेंटर, देखा पेकेजिंग व लेवलिंग का सिस्टम

बागेश्रर  (  आखरीआंख )जिलाधिकारी रंजना राजगुरू द्वारा गरूड ब्लॉक में स्थित एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना बागेश्वर द्वारा संचालित हिलांस फल प्रसंस्करण बिजनैस ग्रोथ सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा ग्रोथ सेंटर मे निर्मित विभिन्न प्रकार के उत्पादों की प्रोसेसिंग, पैकेजिंग एवं लेवलिंग जैसी प्रक्रिया के संबध में विस्तार से जानकारी ली गयी। निरीक्षण के दौरान परियोजना प्रबंधक धरमेंद्र पाण्डे द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि हिलांस फल प्रसंस्करण बिजनैस ग्रोथ सेंटर में आंवला, लाल मिर्च, हरी मिर्च, कटहल, अदरख, आम आदि के अचार बनाया जाता हैं। इसके अतिरिक्त बुरांश, माल्टा, आंवला आदि का जूस बनाकर उसकी उचित पैकेजिंग कर उत्पादों का विक्रया किया जा रहा हैं। इन उत्पादों के निर्माण हेतु प्रयुक्त खाद्य सामाग्री को स्थानीय स्तर से ही क्रय किया जा रहा है।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परियोजन प्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर उत्पादित एवं निर्मित इन उत्पादों के लिए बाजार की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय ताकि स्थानीय लोंगो को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सकें। उन्होंने परियोजना प्रबंधक का यह भी निर्देश दिये कि देहरादून में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित विक्रय केंद्र में भी बागेश्वर के उत्पादों को बिक्री हेतु ले जाया जाय ताकि बागेश्वर के इन स्थानीय उत्पादों को और अधिक पहचान मिल सकें। उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के इस युग में यह भी आवश्यक है कि हमारे स्थानीय उत्पादों के बारे में सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से भी प्रचार किया जाय जिससे न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके। जिलाधिकारी ने जनपद के एक मात्र प्रिकूलिंग सेंटर का भी निरीक्षण किया निरीक्षण दौरान परियोजना प्रबंधक ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि वर्तमान में प्रिकूलिंग सेंटर मे नाशपाती का ही संग्रहण किया जा रहा हैं, किंतु जल्द ही अन्य उत्पादों का भी संग्रहण किया जायेगा। उन्होंने गरूड़ ब्लॉक में चल रहे आजीविका सहयोग परियोजना के विभिन्न कार्यो के संबन्ध में जिलाधिकारी को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। जिलाधिकारी ने जनपद के एक मात्र प्रिकूलिंग सेंटर के संचालित करने पर बधार्इ देते हुए कहा कि जल्द ही जनपद में और भी प्रिकूलिंग सेंटर स्थापित किये जाय ताकि स्थानीय उत्पादों का संग्रहण एवं संरक्षण कर उन्हें बढे हुए दामों पर विक्रय किया जा सकें, जिससे जहां एक ओर स्थानीय कृषक को लाभ होगा वही आजीविका के सदस्यों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। निरीक्षण के मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस.पांगती, जिला विकास अधिकारी के.एन.तिवारी, उपजिलाधिकारी गरूड़ जयवर्द्धन शर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमा वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी बी.सी.पंत सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहें।