आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने दोषियों के लिए मांगी फांसी
कोटद्वार। आंगबाड़ी कार्यकत्री सहायिका संगठन के तत्वाधान में आयोजित धरना-प्रदर्शन में सरकार से बची के हत्यारों के खिलाफ सत से सत कार्रवाई करने की मांग की गई।शुक्रवार को तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए संगठन के जुड़ी कार्यकत्रियों ने कहा कि नगर में एक नाबालिक बालिका के साथ जघन्य अपराध किया गया है। जिसको लेकर शहर का आम-जनमान आक्रोशित है और प्रत्येक नागरिक पीडि़ता के परिवार के साथ खड़ा है। संगठन से जुड़ी महिलाओं ने शासन-प्रशासन से दोषियों के लिए फांसी की सजा दिलाने की मांग करते हुए कहा कि ऐसी सजा के बाद अन्य कोई व्यक्ति इस प्रकार का जघन्य अपराध करने की हिमत नहीं करेगा। प्रदर्शन करने वालों में कमला सती, बसन्ती रावत, रश्मि नेगी, रोशनी, बबीता नेगी, रेखा, ऊषा, प्रभा जोशी, पुष्पा नेगी, अंजू उपाध्याय, अंबिका, नीमा, अनूपा, सरोज आदि शामिल रहे।