कांडा में मकान की छत गिरने से महिला की मौके पर मौत
बागेश्वर । तहसीलदार कांडा से मिली जानकारी के अनुसार लगभग रात्रि तीन बजे ढोला ग्राम नाघरमाजिला कांडा के तीन मंजिले मकान के दो मंजिले में श्रीमती प्रेमा देवी पत्नी श्री नीरज सिंह मौजदू थे,उपर के मंजिल मकान की छत की बल्ली टूट कर गिरने से दो मंजिले मकान की छत टूट गिरने से घटना घटित हुई है।नीरज पुरी तरह सुरक्षित है प्रेमा आयु लगभग २१ वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो दब जाने से मृत्यु हो गयी है,नीरज के पिता देवसिंह पुत्र रामसिंह व माता श्रीमति कोशल्या देवी दूसरे कमरे मे थे वो कमरा पूरी तरह सुरक्षित है। पूर्ति विभाग द्वारा प्रभावित परिवार ले लिए खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराई गई है।
प्रशासन ने बताया कि मौके पर सभी बचाव कार्य युध्द स्तर पर जारी है व शव की पंचनामे की कार्यवाही की जा रही हैं।