October 23, 2024

 घर में घुसा गुलदार हुआ पिंजरे में कैद 

 

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ नगर की जगदबा कालौनी में एक घर की गोशाला में घुसे गुलदार को वन विभाग की टीम ने रेश्क्यू कर पिंजरे में कैद कर लिया । इससे पूर्व गुलदार के गोशाला में घुसने से लोग दहशत में आ गये थे। लोगों ने घरों के दरवाजे बंद कर लिये थे। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मौके पर पिंजरा और जाल लगाकर गुलदार के रेश्क्यू का अभियान शुरू किया था। वन विभाग के कर्मचारी गुलदार की उम्र छह से सात माह के बीच बता रहे हैं। पकड़े गये गुलदार को वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई है। नगर की जगदंबा कालौनी में मंगलवार सुबह छह बजे के करीब लोग जाग ही रहे थे कि अचानक हिमालयन स्कूल के स्वामी हीरा सिंह खाती की गोशाला के भीतर गुलदार घुस आया। गुलदार के घुसने से गोशाला में बंधे पशुओं ने शोर मचाना शुरू किया और पशु हुंकार भरने लगे। गुलदार भी पशुओं की हुंकार के साथ ही दहाडऩे लगा। गुलदार की दहाड़ से मोहल्ले में दहशत का माहौल छा गया। गोशाला स्वामी ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन को दी। वन विभाग की रेश्क्यू टीम मौके पर पहुंची और गुलदार के रेश्क्यू की कार्रवाई शुरू की। मौके पर प्रभारी तहसिलदार प्रेम सिंह धामी ने मौके पर जमा भीड़ न लगाने की अपील की। उन्हें सुरक्षित घरों में रहने की हिदायत दी। इधर, भारी भीड़ के कारण रेश्क्यू करने में दिक्कत को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की टीम ने लोगों से भीड़ नहीं लगाने का अनुरोध किया। लोगों के वहां से नहीं हटने पर उन्हें जबरन हटाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया की सुबह पांच बजे से ही मोहल्ले में गुलदार की आमद हो चुकी थी। मोहल्ले के लगभग सभी कुत्ते लगातार भौंक रहे थे। कुछ समय बाद अचानक कुत्तों ने भौंकना बंद कर दिया तो पशुओं की हुंकार सुनाई देने लगी। इसके बाद जब गुलदार गोशाला से दहाड़ा तो लोग सकते में आ गये। इसी दौरान गुलदार गोशाल में मौजूद बकरी को अपना शिकार बनाने के लिए वहां घुसा था, लेकिन बकरी गोशाले के अंदर भी एक कोठरी में बंद थी, हालांकि गुलदार का रेश्क्यू होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।