October 23, 2024

ऐ वी वी पी ने किया सेमेस्टर प्रणाली के विरोध

बागेश्वर। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने स्नातक पर सेमेस्टर प्रणाली का विरोध शुरू कर दिया है। नाराज छात्रों ने प्राचार्य के माध्यम से उच शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा सेमेस्टर प्रणाली के कारण हर साल छात्र-छात्राओं को स्नातक स्तर पर प्रवेश में दिक्कत आती है। इस बार भी कई छात्र प्रवेश पाने वंचित रह गये हैं। परिषद इस तरह की शिक्षा व्यवस्था का पहले से ही विरोध करता आया है और करता रहेगा।मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कॉलेज अध्यक्ष सौरभ जोशी के नेतृत्व में छात्र कॉलेज पहुंचे। यहां उन्होंने नारेबाजी कर नाराजगी जताई। इसके बाद उन्होंने छात्रों की समस्याओं को लेकर उच शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन प्राचार्य डॉ. मनोज उप्रेती को सौंपा। इसमें उन्होंने कहा सरकार ने यूजी स्तर पर सेमेस्टर प्रणाली बगैर इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं बगैर किसी तैयारी के लागू कर दिया है। इस कारण पूरे प्रदेश में छात्रों को परेशानी हो रही है। खानापूर्ति के लिए परीक्षाओं की भरमार हो रही है। शिक्षक नहीं होने के कारण सेमेस्टर व्यवस्था पर भी प्रश्न चिह्न लग रहा है। परिषद इस समस्या के लिए दो साल से लड़ाई लड़ रहा है। गत वर्ष सेमेस्टर प्रणाली पर आयोजित सेमिनार में प्रदेश के शिक्षाविदों ने भी इस व्यवस्था को पूरी तरह अव्यवहारिक बताया था। इस कारण पूरे प्रदेश में सैकड़ों युवा प्रवेश पाने से वंचित हैं। उन्हें प्रवेश देने के लिए 20 प्रतिशत सीटें बढ़ाने की मांग की। यहां नगर मंत्री योगेश जोशी, प्रदेश सहमंत्री हरीश मेहरा, जिला संयोजक भूपेंद्र दानू, दीपक गस्याल, राजेंद्र दानू, अंकित ऐठानी, नरेंद्र जोशी, सुमित कालाकोटी, रवींद्र मेहरा, आशीष कुमार, विपिन बिष्ट रहे।