October 23, 2024

बागेश्वर में दो नेपाली मजदूरों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

बागेश्वर। कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत कठायतबाड़ा क्षेत्र में दो नेपाली मजदूरों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। दोनों के शव एक मकान की छत में जाने वाले सीढ़ी के पास पड़े मिले। दोनों के शरीर में चोट के निशान हैं। आसपास खून बिखरा पड़ा था। सूचना के बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पूछताछ के लिए कुछ लोगों को कोतवाली लाया गया है। इसके अलावा मकान मालिक से भी पूछताछ की जा रही है। घटना की खबर पूरे शहर में जंगल के आग की तरह फैल गई। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नेपाल के दहलेख जिले के दुल्लू गांव हाल कठायतबाड़ा निवासी पदम बहादुर (38 )पुत्र हरीश बहादुर और यग्ज्ञ बहादुर(45 ) पुत्र बाला राम के संदिग्ध अवस्था में शव एक मकान के छत में जाने वाले सीढ़ी के पास पड़े थे। दोनों के सिर पर गंभीर चोट है। एक के शरीर में कमीज भी नहीं थी। जिस स्थान पर शव मिले वहां पर भारी मात्रा में खून भी गिरा था। शुक्रवार की सुबह आसपास के लोगों ने सभासद मुन्नी मेहता के पति राजू मेहता को घटना की जानकारी दी। राजू ने पुलिस और मकान मालिक प्रताप सिंह पुत्र नारायण सिंह को इसके बारे में बताया। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गई। सूचना के बाद एसपी प्रीति प्रियदर्शिनी, सीओ महेश चंद्र और कोतवाल टीआर वर्मा दलबल के साथ पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर लकड़ी का एक फट्टा मिला है। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने पंचनामा भर और पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। कोतवाल टीआर वर्मा ने बताया कि इस मामले में किसी ने भी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।