नगर पंचायत कपकोट कार्यालय हेतु 136. 34 लाख मंजूर: डीएम
बागेश्वर । जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने अवगत कराया है कि नगर पंचायत कपकोट मे कार्यालय भवन के निर्माण हेतु वित्त विभाग के द्वारा 136.34 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रथम किस्त के रूप में 75 लाख की धनराशि अवमुक्त की गयी है। उल्लेखनीय है कि जनपद बागेश्वर के नगर पंचायत कपकोट क्षेत्र में नगर पंचायत के गठन के उपरान्त लगभग 07 वर्ष के बाद भी नगर पंचायत के पास स्वंय के कार्यालय भवन का अभाव था गठन से लेकर वर्तमान तक नगर पंचायत के कपकोट के कार्यो का संपादन ग्राम पंचायत घर हिचौडी कपकोट से किया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर नगर पंचायत कपकोट के विभिन्न कार्यो के सफल संचालन के नगर पंचायत कपकोट के कार्यालय भवन निर्माण हेतु प्रयास करते हुए उक्त योजना के धरातली स्वरूप को सुनिश्चित किया। जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत कपकोट के कार्यालय भवन के निर्माण से जहां एक ओर विभिन्न प्रशासनिक कार्य एवं अन्य कार्यो का सफलता पूर्वक संचालन किया जा सकेंगा वहीं ंदूसरी ओर आम लोगों को भी इसका बेहतर लाभ मिलेंगा।