January 30, 2026

14 वें मानसरोवर यात्रा दल का किया जोरदार स्वागत 

पिथौरागढ़। कैलास मानसरोवर यात्रा के 14 वें दल का पिथौरागढ़ पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। दोपहर भोजन करने के बाद यात्री दल जागेश्वर रवाना हुआ। पवित्र कैलास मानसरोवर यात्रा कर वापस लौटे 14 वें दल का टीआरएच पहुंचने पर स्वागत किया गया। संपर्क अधिकारी सुपर्णा ने बताया कि यात्रा दल में कुल 58 यात्री शामिल हैं । इसमें से 5 यात्री निजी कारणों से धारचूला से दिल्ली को रवाना हो चुके हैं। इस दौरान कैलास मानसरोवर यात्रियों ने हर-हर महादेव का जयघोष कर सोर घाटी को गुंजायमान कर दिया। शुक्रवार को पवित्र कैलास मानसरोवर यात्रा के 14 वें दल का टीआरएच पहुंचने पर स्वागत किया गया। संपर्क अधिकारी सुपर्णा ने बताया कि यात्रा दल में कुल 58 यात्री शामिल हैं। कैलास यात्रा दल में सर्वाधिक 13 यात्री गुजरात से शामिल हैं । यात्रा दल में महाराष्ट्र 9, दिल्ली से 12 यात्री शामिल है। यात्रियों ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण दल को एक दिन गुंजी में विश्राम करना पड़ा। इस दौरान टीआरएच के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी ने यात्रियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई । दोपहर भोजन करने के बाद यात्री दल का जागेश्वर धाम को रवाना हो गया ।

You may have missed