ग्रामीणों ने खुद शुरू किया पुल का निर्माण प्रशासन को दिखाया आईना
पिथौरागढ़। एक माह से रचिया गाड़ में ध्वस्त सिरतोला को सिलिंग,खरतोली,सेरा को जोडऩे वाले पुल का निर्माण ग्रामीणों ने खुद शुरू कर प्रशासन को आईना दिखा दिया है। ग्रामीणों की पहल की लोगों ने सराहना की है। ग्रामीण यहां पर लंबे समय से पक्के पुल का निर्माण करने की मांग कर रहे हैं। इसके बाद भी यहां पर पुल का निर्माण नहीं किया गया। रविवार को ग्रामीणों ने प्रकाश गोस्वामी के नेतृत्व में पुल का निर्माण शुरू किया। यहां पर पुल के क्षतिग्रस्त होने से सेरा ,सिरतोला ,सिलिंग, खरतोली के ग्रामीण जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर थे। ये पुल सिरतोला गांव स्थित एनएनएम सेंटर, पशु अस्पताल,जूनियर हाईस्कूल को जोड़ता था। पुल के ध्वस्त होने के बाद स्कूली बचे जान जोखिम में डालकर स्कूल पहुंचने को मजबूर थे। पुल नहीं होने के कारण ग्रामीणों को रोजमर्रा का सामान लाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों ने यहां पर पक्के पुल का निर्माण करने की मांग की है।