बागेश्वर पुलिस ने 2 किलो 60 ग्राम अवैध चरस के साथ महिला को किया गिरफ्तार
बागेश्वर । श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार* जनपद में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत *श्री महेश चन्द्र जोशी पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के निर्देशन में* आज दिनांकः- 26-08-2019 को *श्री तिलक राम वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा* श्रीमती प्रेमा देवी पत्नी श्री देवीदत्त निवासी- बागनाथ गली, बागनाथ वार्ड थाना व जिला बागेश्वर को रंगे हाथों चरस बेचते हुए पकड़ा गया। *तहसीलदार बागेश्वर श्री नवाजिस खलिक की मौजूदगी* में महिला कर्मी द्वारा प्रेमा देवी की तलाशी ली गयी तो 02 किलो 60 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस टीम द्वारा मौके पर अवैध चरस के साथ अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया व थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 122/19 धारा- 08/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट बनाम प्रेमा देवी उपरोक्त पंजीकृत किया गया। अभियुक्ता से प्राप्त अवैध चरस की अनुमानित कीमत 1,50,000/-(एक लाख पचास हजार) रूपये आंकी गयी। अभियुक्ता को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। *पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा पुलिस टीम को 1,000/- रूपये नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।