बागेश्वर पंचायत चुनावों में लगी 115 आपत्तियां
बागेश्वर। शासन द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम आरक्षण की सूची जारी करने पर जिले के अनेक क्षेत्रों से अनेक पदों पर आज आपत्तियों का दौर जारी रहा ।
आज अंतिम तिथि तक जिले में कुल 115 आपत्तियां दर्ज की गई।
जिला पंचायत राज अधिकारी रामपाल सिंह ने एक बक्तव्य द्वारा अवगत कराया गया हैं कि जिले में प्रमुख पद हेतू 1 जिला पंचायत सदस्य के लिए 11 क्षेत्र पंचायत के 17 ग्रामप्रधान के 85 व ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 1 आपत्ति प्रप्त हुई है।