December 23, 2024

बागेश्वर फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में मुनस्यारी ने पौडी को हराया

बागेश्वर ।  खेल निदेशालय उत्तराखंड देहरादून के तत्वाधान में जिला खेल विभाग बागेश्वर द्वारा दिनांक 25 अगस्त से 29 अगस्त, 2019 तक स्थानीय नुमार्इश खेत में ओपन पुरूष वर्ग की राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आज फार्इनल मुकाबला मुनस्यारी बनाम पौडी की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें दोनों टीमों के द्वारा निर्धारित समय में कोर्इ भी गोल नहीं किया गया पेनल्टी शूटआउट के द्वारा मुनस्यारी 04-02 से विजय रही।
प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू तथा वरिष्ठ अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने प्रतिभाग किया तथा विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने खेल दिवस के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय हाकी खिलाडी मेजर ध्यान चंद के जन्म दिवस पर उनके चित्र पर श्रद्धांसुमन अर्पित किये। उन्होंने विजेता एवं उपविजेता टीम को बधार्इ देते हुए कहा कि दोनो टीमो के खिलाडियों द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया है जिसका परिणाम पेनल्टी शूटआउट के माध्यम से निकला है उन्होंने उपविजेता टीम को कहा कि खेल में हार-जीत लगी रहती है इसके लिए उन्होने भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करते हुए उपविजेता से विजेता टीम बनने की शुभकामना दी। उन्होंने विजेता टीम का हौसला अफजार्इ करते हुए कहा कि वह भविष्य में भी बेहतर खेल का प्रदर्शन करते रहे और जिस क्षेत्र में रहे उच्च मुकाम हासिल करें। उन्होंने खेल विभाग को बधार्इ देते हुए कहा कि खेल विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाडियोंं का चयन कर उन्हें राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए तैयार किया है इसके लिए उन्होंने भविष्य में भी होनहार एवं प्रतिभावान खिलाडियों को राज्य स्तर एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तैयार करने को कहा। इस अवसर पर उन्होंने दर्शको को भी बधार्इ दी जिन्होंने 25 अगस्त से 29 अगस्त तक आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल होकर खिलाडियों का उत्साहवर्द्धन एवं हौसला अफजार्इ किया हैं। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी विनोद वल्दिया के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर मुख्य निर्णायक वीरेंद्र सिंह विष्ट, तनवीर अहमद, विजय सिंह रावत, राकेश रावत, शिवा चौधरी, दिलीप मेहरा, महिपाल गढिया सहित खेल प्रेमी एवं आमजनमानस उपस्थित रहें।