जनपद के वरिष्ठ नागरिकों के साथ मिलकर बागेश्वर पुलिस ने मनाया सीनियर सिटीजन दिवस
बागेश्वर। श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा माह के अन्तिम दिवस को सिनीयर सिटीजन दिवस के रूप में मनाये जाने के निर्देश पर आज दिनांक 31-08-2019 को *श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी पुलिस अधीक्षक महोदया बागेश्वर द्वारा* ग्राम बिलौना, कोतवाली बागेश्वर क्षेत्र में सिनियर सिटीजनों से मिलकर उनकी निजी, पारिवारिक व स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की व वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं का जल्द निराकरण किये जाने का आश्वासन दिया गया। *पुलिस अधीक्षक महोदया* द्वारा सीनियर सिटीजन दिवस मनाते हुए वरिष्ठ नागरिकों को दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुएं वितरित की गयी तथा वरिष्ठ नागरिकों से समस्याओं को निसंकोच बताये जाने के बारे में बताया गया। इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों के साथ मिलकर सीनियर सिटीजन दिवस मनाया गया व उनकी समस्याएं सुनी गयी तथा समस्याओं के समय पर निस्तारण किये जाने का आश्वासन दिया गया।