December 23, 2024

5 पेटी अवैध देशी शराब, 01 पेटी बियर के साथ किये 02 अभियुक्त गिरफ्तार

 

बागेश्वर। श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी पुलिस अधीक्षक महोदया बागेश्वर के आदेशानुसार* जनपद में अवैध शराब/मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत *श्री तिलक राम वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर के नेतृत्व में* दिनांक 30-08-2019 को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा मदन राम पुत्र तिल राम निवासी अनर्सा तहसील व जनपद बागेश्वर, जोगा राम पुत्र शम राम निवासी- ग्राम चचई थाना- कपकोट को अपने वाहन आल्टो कार संख्या- UK-02-2003 में अवैध शराब 05 पेटी बाजपुर गुलाब देशी मशालेदार व 01 पेटी टेंसबर्ग प्रीमियम स्ट्रांग बियर का परिवहन करते हुए पकड़ा गया। पकड़े गये अभियुक्त मदन राम द्वारा बताया गया कि वह आगामी पंचायती चुनाव के लिए उक्त शराब को ले जा रहा था। अवैध शराब की तस्करी किये जाने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली में मु0अ0सं0- 123/19 धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम बनाम मदन राम पंजीकृत किया गया।