December 23, 2024

10 लीटर अवैध शराब के साथ किया एक अभियुक्त गिरफ्तार

 

बागेश्वर । श्रीमान पुलिस अधीक्षक  बागेश्वर के आदेशानुसार* जनपद में मादक पदार्थों/अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 01/09/2019 को *उ0नि0 श्री जीवन सिंह चुफाल चौकी प्रभारी रीमा द्वारा* मय पुलिस टीम के वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति राम बहादुर पुत्र जीत बहादुर निवासी ग्राम- फुफुना (झापरा) पो व थाना- बडाबन जिला- जाजरकोट आँचल भैरी (नेपाल ) हाल निवासी- रीमा उम्र- 45 वर्ष को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।