October 23, 2024

नंदा अष्टमी के लिए ब्रह्मकमल लेने को ग्रामीण नंदा कुंड रवाना 

पिथौरागढ़। गिरगांव के लोग नंदा अष्टमी मेले के लिए ब्रह्मकमल लेने के लिए रवाना हो गए हैं। ग्रामीण 36किमी पैदल चलकर नंदा कुंड से ब्रह्मकमल लेकर आएंगे। इसके बाद पांच सितंबर को गिरगांव में नंदा देवी मंदिर में विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना कर नंदा को ब्रह्मकमल अर्पित करेंगे। रविवार को ग्रामीण पांच सितंबर को गिरगांव में होने वाली नंदा अष्टमी मेले के लिए ब्रह्मकमल लेने के लिए रवाना हुए। ग्रामीण पांच दिन तक 72 किमी पैदल चलकर नंदा कुंड से नंदा देवी को चढ़ाने के लिए ब्रह्मकमल लाएंगे। इस दल में पुजारी सहित 32 लोग हैं। ग्रामीणों का दल भैसी खरक,सुदुमखांन,नन्दा कुण्ड सहित कई अन्य पड़ावों में विश्राम करेंगे। ग्रामीणों का दल नंदा कुंड में स्नान के बाद देवी को अर्पित करने के लिए ब्रह्मकमल लाएंगे। इसके बाद पांच सितंबर को गिरगांव में नंदा देवी की पूजा अर्चना करेंगे। यहां पर ग्रामीण रातभर जागकर पूजा अर्चना करेंगे। इस दौरान विक्कू सयाला, देव सिंह दानू , प्रेम सिंह, बहादुर सिंह, हीरा सिंह दानू सहित कई लोग शामिल रहे।