कदली वृक्ष आमंत्रण यात्रा के साथ रानीखेत का ऐतिहासिक नंदा देवी महोत्सव शुरू
अल्मोड़ा। कदली वृक्ष आमंत्रण यात्रा के साथ ऐतिहासिक नंदा देवी महोत्सव की भव्य शुरुआत हुई। मंगलवार सुबह रायस्टेट में पूजा-अर्चना के साथ कदली वृक्षों को आमंत्रित कर श्रद्धापूर्वक नंदा देवी मंदिर लाया गया। गाजे-बाजे, नगाड़े-निशान के साथ निकली सांस्कृतिक यात्रा में लोक संस्कृति व परंपरा जीवंत हो उठी। मां नंदा-सुनंदा के जयकारों से पर्यटन नगरी गुंजायमान हो गई। विधायक करन माहरा सहित बड़ी संया में श्रद्धालु सांस्कृतिक यात्रा में शामिल हुए। छह सितंबर को मूर्ति स्थापना होगी।मंगलवार सुबह जरूरी बाजार स्थित नंदा देवी मंदिर से गाजे-बाजे और नगाड़े-निशान के साथ कदली वृक्ष आमंत्रण यात्रा शुरू हुई। मां नंदा-सुनंदा के जयकारों के साथ निकली धार्मिक, सांस्कृतिक यात्रा रायस्टेट स्थित माधवकुंज निवास पहुंची। छोलिया टीम की आकर्षक प्रस्तुति प्रस्तुति ने यात्रा की शोभा बढ़ाई। पंडित विपिन चंद्र पंत के वैदिक मंत्रोचार के बीच राजा की भूमिका निभा रहे हेमंत मेहरा, विधायक करन माहरा, नंदा देवी समिति अध्यक्ष हरीश साह आदि ने पूजा-अर्चना व अनुष्ठानों के साथ विधिवत कदली वृक्षों को आमंत्रित किया। कदली खामों की शोभायात्रा पूरे नगर का भ्रमण करते हुए नंदा देवी मंदिर पहुंची। यात्रा में मां नंदा-सुनंदा के जयकारों व भजन-कीर्तनों के आयोजन से पूरा नगर मां नंदा-सुनंदा के रंग में रंग गया। बुधवार से मूर्तियों का निर्माण शुरू होगा। छह सितंबर को ब्रह्म मुहुर्त में नंदा-सुनंदा की मूर्ति की स्थापना, प्राण-प्रतिष्ठा होगी। सांस्कृतिक यात्रा में कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष मोहन नेगी, विमल भट्ट, पंकज साह, किरन साह, हीरा रावत, कैलाश पांडे, गोपाल देव, महेश आर्या, उमेश भट्ट, बसंत नेगी, सतीश पांडे, डॉ. विपिन शाह, जगदीश अग्रवाल, जयंत रौतेला, अगस्त लाल साह, प्रमोद कांडपाल, यतीश रौतेला आदि शामिल रहे।
महोत्सव में आज होगी चित्रकला, ऐपण प्रतियोगिता
रानीखेत। महोत्सव के तहत बुधवार को जूनियर, सीनियर वर्ग की चित्रकला, बालिकाओं की ऐपण प्रतियोगिता होगी, रात 8:30 बजे से बाल कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 5 सितंबर को जूनियर, सीनियर बालिकाओं की मेहंद प्रतियोगिता, सीनियर वर्ग की कुमाऊंनी भाषण प्रतियोगिता, रात 8.30 से भारत सरकार के सांस्कृतिक दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे।