December 23, 2024

साइबर सैल अल्मोड़ा को माह जनवरी से अब तक 197 खोये मोबाईल फोन बरामद करने में मिली सफलता

 

अल्मोड़ा । श्री दद्न पाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा माह अगस्त में 16 खोये मोबाईल कीमत लगभग 150000 साईबर सेल अल्मोड़ा से बरामद कराकर सम्बन्धित शिकायतकर्ताओं को प्रदान किये है साइबर सैल प्रभारी श्री नीरज भाकुनी व का0 मोहन बोरा के निरन्तर प्रयासों के फलस्वरुप वर्ष 2019 में अब तक 197 मोबाईल फोन बरामद किये जा चुके है। माह अगस्त में बरामद किये गये फोन का विवरण निम्नप्रकार है- 1-जगदीश चन्द्र निवासी गुमाड़ पिलखोली रानीखेत फोन- कोम्बो 2- दीपक भट्ट निवासी धामस अल्मोड़ा फोन- ओनर 3-देवेन्द्र सिंह विष्ट निवासी खत्याड़ी मनोज बिहार फोन- सेमसंग 4- प्रकाश पिल्खवाल निवासी कुटगोली फोन- कुटगोली रेडमी 5- बलवन्त सिंह निवासी आईटीबी पिथौरागढ़ ओप्पो 6- जीवन पाण्डे निवासी तिलकपुर अल्मोड़ा फोन- ओप्पो 7- नेहा निवासी पोखरी थपलिया अल्मोड़ा फोन- कोमियो 8- दिनेश उपाध्याय चिलियानौला फोन- रेडमी 9- शाकिब निवासी मधूपुर कन्नौज यूपी फोन- विवो 10- मनोज पुरी निवासी कटघरिया हल्द्वानी फोन- विवो 11-गोकुल राणा मल्ली बाजार द्वाराहाट फोन- पोको 12- राजीव भण्डारी निवासी बेसखेत फोन- मोटो 13- दीप चन्द्र निवासी कोतवाली रानीखेत सेमसंग 14- डा0 सुनिता भण्डारी निवासी रा0 महाविद्यालय सोमेश्वर फोन- ओप्पो 15- अब्दुल कलाम निवासी लाला बाजार फोन ओप्पो 16- हिमांशु गुरुरानी निवासी मल्ला जोशी खोला फोन- विवो सभी ने अपना खोया फोन पाकर पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की।

अल्मोड़ा पुलिस ने माह अगस्त में चेकिंग के दौरान 3792 वाहन चालकों पर यातायात नियमों के उल्लघन करने पर की कार्यवाही

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने/यातायात व्यवस्था को सरल व सुगम बनाने हेतु जनपद में यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत माह अगस्त में यातायात/सीपीयू/अल्मोड़ा पुलिस द्वारा की गई चैकिंग पर 3792 चालकों से यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर 766600रु संयोजन शुल्क प्राप्त कर राजकोष में जमा कराया गया है। 1-दुपहिया वाहन में तीन सवारी बैठाने पर 108, बिना डी0एल0-247, नाबालिकों द्वारा वाहन चलाना-37 गलत दिशा में वाहन चलाना-92 प्रेशर होर्न का प्रयोग करना 17 बिना रिफलेक्टर 261 बिना हेलमेट- 722 तेज गति से वाहन चलाने पर 08 ओवर लोडिंग-09 खतरनाक तरीके से वाहन चलाना 10 शराब पीकर वाहन चलाना 19 नो पार्किंग 201 दोषपूर्ण नम्बर प्लेट 247 सीट बेल्ट का प्रयोग ना करना 292 मोबाईल का प्रयोग करने पर 14 अन्य यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर 1508 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई।