December 22, 2024

हार्ट केयर सेंटर बंद होने पर विधान सभा उपाध्यक्ष का पुतला फूंका 

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा बेस चिकित्सालय स्थित हार्ट केयर सेंटर यूनिट को बंद किए जाने के विरोध में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक विधानसभा उपाध्यक्ष व प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता आज हार्ट केयर यूनिट में एक दिवसीय धरना देंगे। जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे ने कहा कि आज स्थानीय विधायक की उदासीनता के कारण अल्मोड़ा हार्ट केयर सेंटर यूनिट बंद हो गई है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने अल्मोड़ा में हार्ट केयर सेंटर यूनिट की स्थापना की थी। जिससे पर्वतीय क्षेत्र के लिए जनता को इसका लाभ मिल सके। साथ ही पर्वतीय क्षेत्र के लिए यह सेंटर संजीवनी की तरह काम कर रहा था। अध्यक्ष पूरन रौतेला ने कहा कि हम प्रदेश सरकार के इस निर्णय एवं स्थानीय विधायक की उदासीनता का विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि हार्ट केयर सेंटर के बंद करने के विरोध में 13 सितंबर यानी आज बेस हार्ट केयर सेंटर यूनिट में दोपहर 12 से 2 बजे तक धरना देंगे। पुतला फूंकने वालों में जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे, नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला, नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, महिला जिला अध्यक्ष लता तिवारी, प्रीति बिष्ट, हर्ष कनवाल, राजेंद्र बोरा, राजेंद्र बिष्ट, चंद्रकांत जोशी, मदन डांगी, संगम पांडे, गोपाल चौहान, संजय दुर्गापाल, राजीव कर्नाटक, दीपांशु पांडे, किशन लाल, तारा चंद्र जोशी, पारितोष जोशी, लीला जोशी, राधा बिष्ट, हेम तिवारी, अरविंद रौतेला, अशोक ग्वासीकोटी, फाकिर खान, कार्तिक साह, राजेंद्र कनवाल, मुकेश नेगी, दीपक मेहता सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हार्टकेयर बंद होने पर आंदोलन की चेतावनी – अल्मोड़ा। पूर्व दर्जा रायमंत्री बिट्टू कर्नाटक ने हार्ट केयर सेंटर बंद होने पर जनता को साथ लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने डीएम के माध्यम से मुयमंत्री को ज्ञापन भेजकर हार्ट केयर सेंटर को बंद होने से बचाने की मांग की है। कनार्टक ने कहा कि बेस चिकित्सालय में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने एक हार्टकेयर सेंटर की स्थापना की। एक मात्र उद्देश्य पर्वतीय क्षेत्र के अधिकतर लोगों को हृदय संबंधी दिक्कतों से निजात दिलाना था। हार्ट केयर सेंटर में अल्मोड़ा समेत बागेश्वर, पिथौरागढ, चपावत के से आने वाले मरीजों को लाभ मिल रहा था। लेकिन वर्तमान सरकार की ओर से हार्ट केयर सेंटर को संचालित करने के लिए एमओयू नहीं बढ़ाया। इस कारण हार्ट केयर सेंटर को बंद करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जल्द आंदोलन किया जायेगा।