सिंगल यूज प्लास्टिक के बोतल कार्यालयों में प्रतिबंधित : डीएम

बागेश्वर । जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्ण तरह से प्रतिबन्धित करने के लिए जनपद के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश जारी किये है कि जिला कार्यालय में आयोजित होने वाले बैठकों में सिंगल यूज प्लास्टिक के बोतल में उपलब्ध होने वाले पानी की बोतल का पूर्ण तरह से प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने निर्देश दिये है कि किसी भी दशा में सिंगल यूज प्लास्टिक के बोतल में आने वाले पानी का उपयोग बैठकों में नहीं किया जायेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये है कि वह अपने कार्यालयों में भी इसका कड़ार्इ से अनुपालन करना सुनिश्चित करें ताकि कोर्इ भी अधिकारी एवं कर्मचारी सिंगल यूज प्लास्टिक के बोतल में पानी न लाये। उन्होंने निर्देश दिये है कि आयोजित होने वाले बैठकों में अधिकारी स्वयं की बोतल में पानी का इस्तेमाल करेंगे। पानी की बोतल न लाने की दशा में उन्हें गिलास के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि इसका सभी कार्यालयों में कड़ार्इ से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।