December 22, 2024

बागेश्वर पुलिस ने होटल/ढाबों में न्यूसैंस फैलाने वाले 06 व्यक्तियों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

 

बागेश्वर। श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी पुलिस अधीक्षक  बागेश्वर के आदेशानुसार व श्री महेश चंद्र जोशी पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के निर्देशन में* चलाये जा रहे अभियानों के क्रम में दिनांक 14.09.2019 को *उ0नि0 श्री अकरम अहमद व उ0नि0 विनीता बिष्ट कोतवाली बागेश्वर द्वारा* मय पुलिस टीम के होटल/ढाबों की चैकिंग के दौरान होटल/ढाबों व सार्वजनिक स्थान में लोक न्यूसेन्स फैलाने वाले 06 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा- 81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर 1,750/- रुपये का संयोजन शुल्क वसूला गया ।