एसओजी व कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने 17.40 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार
अल्मोड़ा। श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा नशाखोरी को रोकने हेतु जनपद में चलाये जा रहे आँपरेशन नया सवेरा के अन्तर्गत दिनांक- 15.09.2019 एण्टी ड्रग्स टास्क फोर्स अल्मोड़ा ने 17.40 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को बेस तिराहे के पास से गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही जा रही है। इस सम्बन्ध में श्री अरुण कुमार वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा ने बताया की दिनांक 15.09.2019 को उ0नि0 बृजभूषण गुरुरानी प्रभारी एसओजी अल्मोड़ा, उ0नि0 सौरभ भारती कानि0 राजेन्द्र प्रसाद कोतवाली कानि0 दिनेश नगरकोटी एसओजी, को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर सुमित कुमार उम्र 30 वर्ष पुत्र सुनील कुमार निवासी भ्यारखोला अल्मोड़ा के कब्जे से 13.30 ग्राम स्मैक व मनीष कुमार उम्र 28 वर्ष पुत्र राजेश पंवार निवासी जोशीखोला राजपुरा के कब्जे से 04.10 ग्राम स्मैक (कीमत-लगभग एक लाख चौहत्तर हजार रु0) बरामद कर कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0सं0 46/19 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्य़वाही की जा रही है। अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया की हल्द्वानी में राजपुरा के लड़के स्मैक बेचने के लिये बस स्टैण्ड टैक्सी स्टैण्ड व प्रेम टाकीज के पास रात को घूमते रहते है उनसे बातचीत व सौदे बाजी करने के उपरान्त थोड़ी देर में स्मैक लाकर दे देते है इस सम्बन्ध में कार्यवाही की जा रही है।