March 11, 2025

आगामी पंचायत चुनावों के दृष्टिगत ग्राम प्रहरियों को पुलिस ने दिए निर्देश

 

बागेश्वर। आज श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार श्री महेश चंद्र जोशी पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर की अध्यक्षता में* कोतवाली बागेश्वर में थाना क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रहरियों के साथ बैठक आयोजित की गई व ग्राम प्रहरियों से गाँव की समस्याओं के सम्बन्ध में पूछा गया। *पुलिस उपाधीक्षक द्वारा* ग्राम प्रहरियों से गाँव क्षेत्र के सक्रिय अपराधियों, दिव्यांग जनों आदि के संबंध में जानकारी ली गयी, इसके अतिरिक्त आगामी पंचायत चुनाव के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा गांवो में किसी भी प्रकार की घटना होने पर थाना हाज़ा में सूचित करने को कहा गया। बैठक में *श्री तिलक राम वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर, उ0नि0 श्री चंचल सिंह वाचक पुलिस अधीक्षक बागेश्वर एवं समस्त अधिकारी/कर्मचारी व ग्रामप्रहरी मौजूद रहे।