पंचायत चुनावों में अल्पसंयक बढ़-चढ़कर कांगे्रस के समर्थन में माहौल तैयार करें
देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांगे्रस अल्पसंयक विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश अल्पसंयक अध्यक्ष ताहिर अली की अध्यक्षता एवं उत्तराखण्ड प्रदेश कांगे्रस अल्पसंयक विभाग के प्रभारी महेन्द्र सिंह बोरा की उपस्थिति में सपन्न हुई। इस अवसर पर श्री बोरा ने प्रदेश अल्पसंयक के प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी पंचायत चुनावों में अल्पसंयक बढ़चढ़ कर कांगे्रस के समर्थन में जगह-जगह नुक्कड़ सभायें कर माहौल तैयार करने का काम करें। उन्होंने कहा कि भाजपा की राय एवं केन्द्र सरकार बदले की भावना से काम कर रही है ऐसा विगत 70 वर्षो में कभी भी नही हुआ। उन्होंने कहा देश आज विकट स्थिति से गुजर रहा है जीएसटी जैसा काला कानून लाकर भाजपा की केन्द्र सरकार ने देश में लाखों लोगों को बेरोगार कर दिया है। देश में अनेक उद्योग बन्द होने की कगार में खड़े है। श्री बोरा ने कहा कि केन्द्र सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए अलग-अलग कथकण्डे अपना रही है।अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंयक विभाग के अध्यक्ष ताहिर अली ने कहा कि कांग्रेस ने सदैव अल्पसंयकों के विकास और हित के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र में बैठे लोग देश को बांटने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा अल्पसंयको का कल्याण कांग्रेस ने ही किया है। ताहिर अली ने आगामी पंचायत चुनावों में अल्पसंयकों को एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि कांगे्रस ही एक ऐसी पार्टी है, जिसने देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया है। इस अवसर पर इरफान सिद्विकी, अकरम बेग, ताहिर हसन, अकबर सिद्विकी, अब्दुल अजीज, नौशाद अली, नानिस खान, मोहमद जफर, नईम अहमद, फरमान, तनवीर शेख, मासूम खान, अफसर अली, बाबर खान, सहनवाज कुरैशी, सरदार रणजीत सिंह, परवेज अहमद, मौहमद उसमान, सहजाद अंसारी, अब्दुल कादिर, मेहताब आलम, सोनू खान, शादाब अली, इलियास अहमद, राव शाहिद, इंतियाज अली, मौलाना रिहान, आदि उपस्थित थे।