December 22, 2024

काशीपुर और रानीखेत की टीम ने जीता उद्घाटन क्रिकेट मैच 

अल्मोड़ा। स्पोर्ट्स स्टेडियम में कुमाऊं विश्व विद्यालय की अंतर महाविद्यालीय क्रिक्रेट प्रतियोगिता का आगाज हो गया है। प्रतियोगिता में कुमाऊं विश्वविद्यालय की 22 टीमें प्रतिभाग कर रही है। रविवार को प्रतियोगिता उद्घाटन मुय अतिथि एसएसजे परिसर के निदेशक प्रो. आरएस पथनी, विशिष्ट अतिथि डीसीबी के अध्यक्ष ललित लटवाल, डीएसडब्लू प्रो. आरएस बिष्ट, भाजपा जिला महामंत्री रवि रौतेला ने खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच आइएसटी काशीपुर और चौखुटिया महाविद्यालय के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आईएमटी काशीपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विवेक खोकर 155 रन बनाये। जवाब में उतरी चौखुटिया कि टीम 93 रनों पर सिमट गई। दूसरा मुकाबला खटीमा महाविद्यालय और रानीखेत महाविद्यालय के मध्य खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी रानीखेत की टीम ने 113 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में खटीमा की टीम 101 ही बना सकी। अंपायर की भूमिका मनोज बोथियाल, ललित कनवाल, मौलिक और मोहित ने निभाई। इस मौके पर कोच लियाकत अली खान, विनीत बिष्ट, पंकज बिष्ट, चंदन लटवाल, विकास कन्नौजिया, राहुल बोरा, गिरीश धवन समेत कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।