December 22, 2024

बागेश्वर में जिलाधिकारी ने जारी की निर्वाचन समय सारिणी

 

बागेश्वर । राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड की संशोधित अधिसूचना दिनांक 14 सितम्बर, 2019 के क्रम में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त शक्तियों के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) बागेश्वर रंजना राजगुरू द्वारा दिनांक 16 सितम्बर को जनपद बागेश्वर में पंचायत निर्वाचन की अधिसूचना जारी करते हुए जनपद के सभी विकास खण्डों में समस्त ग्राम पंचायतों के सदस्यों, ग्राम पंचायतों के प्रधानों, क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों तथा जिला पंचायतों के सदस्यों के निर्वाचन की समय सारणी जारी की गयी है। उन्होंने कहा कि निम्नांकित विर्निदिष्ट समय सारणी के अनुसार निर्वाचन सम्पन्न कराये जायेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने अवगत कराया है कि त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन-2019 तीन चरणों में सम्पन्न होंगे। जिसमें प्रथम चरण में विकास खण्ड बागेश्वर, द्वितीय चरण में विकास खण्ड गरूड़ तथा तृतीय चरण में विकास खण्ड कपकोट के निर्वाचन कराये जायेंगे। जिसके लिए प्रथम चरण विकास खण्ड बागेश्वर के लिए नामांकन की तिथि 20 सितम्बर 2019 से 24 सितम्बर 2019 तक (22 सितम्बर 2019 को छोड़कर) प्रात: 8:00 बजे से 4:00 बजे तक नामांकन पत्र प्राप्त किये जायेंगे। नामांकन पत्रों की जॉच 25 सितम्बर 2019 से 27 सितम्बर 2019 तक प्रात: 8:00 बजे से कार्य समाप्ति तक, नामांकन वापस लेने की तिथि 28 सितम्बर 2019 को प्रात: 08:00 बजे से मध्याह्न 12:00 बजे तक तथा दिनांक 28 सितम्बर 2019 को मध्याह्न 12:00 बजे से कार्य समाप्ति तक निर्वाचन प्रतीक चिन्ह आवंटित किये जायेंगे तथा 05 अक्टूबर 2019 को प्रात: 08:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक मतदान किया जायेगा।
द्वितीय चरण में विकास खण्ड गरूड़ के लिए नामांकन की तिथि 20 सितम्बर से 24 सितम्बर तक 22 सितम्बर को छोड़करण प्रात: 8:00 बजे से 4:00 बजे तक नामांकन पत्र प्राप्त किये जायेंगे। नामांकन पत्रों की जॉच 25 सितम्बर 2019 से 27 सितम्बर 2019 तक प्रात: 8:00 बजे से कार्य समाप्ति तक, नामांकन वापस लेने की तिथि 28 सितम्बर 2019 को प्रात: 08:00 बजे से अपराह्न 12:00 बजे तक तथा दिनांक 04 अक्टूबर, 2019 को प्रात: 08:00 बजे से कार्य समाप्ति तक निर्वाचन प्रतीक चिन्ह आवंटित किये जायेंगे तथा 11 अक्टूबर 2019 को प्रात: 08:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक मतदान किया जायेगा।
तृतीय चरण में विकास खण्ड कपकोट़ के लिए नामांकन की तिथि 20 सितम्बर से 24 सितम्बर तक 22 सितम्बर को छोड़करण प्रात: 8:00 बजे से 4:00 बजे तक नामांकन पत्र प्राप्त किये जायेंगे। नामांकन पत्रों की जॉच 25 सितम्बर 2019 से 27 सितम्बर 2019 तक प्रात: 8:00 बजे से कार्य समाप्ति तक, नामांकन वापस लेने की तिथि 28 सितम्बर 2019 को प्रात: 08:00 बजे से अपराह्न 12:00 बजे तक तथा दिनांक 09 अक्टूबर, 2019 को प्रात: 08:00 बजे से कार्य समाप्ति तक निर्वाचन प्रतीक चिन्ह आवंटित किये जायेंगे तथा 16 अक्टूबर 2019 को प्रात: 08:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक मतदान किया जायेगा। उन्होंने अवगत कराया है कि तीनों विकास खण्डों में निर्वाचन हेतु मतगणना एवं परिणामों की घोषण दिनांक 21 अक्टूबर, 2019 को प्रात: 08:00 बजे से कार्य समाप्ति तक मतगणना का कार्य किया जायेगा।
जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने अवगत कराया है कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार अधिसूचना की सूचना आज निर्गत की जा रही है। समस्त निर्वाचन अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र पंचायतों के अन्तर्गत अपने अधीनस्त कर्माचारियों के माध्यम से समस्त ग्राम पंचायतों में सार्वधाजनिक जानकारी हेतु इस सूचना को ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, तहसील कार्यालय और जिला कार्यालय के सूचना पट्टों में चस्पा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत के प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री सबंधित विकास खण्ड मुख्यालयों पर तथा सदस्य जिला पंचायत प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री जिला पंचायत मुख्यालय बागेश्वर पर सूचना जारी होने की तिथि दिनांक 16.09.2019 से 23.09.2019 तक कार्यालय समय में तथा दिनांक 24.09.2019 को अपराह्न 3:00 बजे तक निर्वाचन अधिकारी/ सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा की जायेगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि इन निर्वाचन में वहीं प्रक्रिया अपनार्इ जायेगी जो राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित एवं निर्देशित है। सदस्य पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत, एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत के पदों के विषय में नामांकन पत्र दाखिल करने, उनकी जॉच करने व नाम वापसी तथा निर्वाचन प्रतीक आवंटन का कार्य, क्षेत्र पंचायत (विकास खण्ड) मुख्यालय पर होगा। विकास खण्ड कपकोट एवं गरूड़ के मतों की गणना का कार्य क्षेत्र पंचायत मुख्यालयों पर तथा विकास खण्ड बागेश्वर के मतों का गणना कार्य पंण्डित बद्री दत्त पाण्डे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर के हॉल ‘‘ए’’ में की जायेगी तथा परिणाम क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर ही घोषित किया जायेगा। सदस्य जिला पंचायत के सदस्यों हेतु नामांकन पत्र दाखिल करने, उनकी जॉच करने व नाम वापसी, तथा निर्वाचन प्रतीक आवंटन का कार्य जिला पंचायत बागेश्वर पर होगा। किन्तु मतों की गणना संबंधित क्षेत्र पंचायत हेतु निर्धारित मतगणना स्थलों पर होगी और निर्वाचन परिणाम जिला पंचायत मुख्यालय पर घोषित किये जायेंगे।