बैजनाथ पुलिस ने वज्युला के गुमशुदा आदमी को सिद्दार्थ नगर से किया बरामद
बागेश्वर गरूड़ । दिनाकः 13-07-2019 को श्रीमती दीपा काण्डपाल पत्नी श्री सुरेश काण्डपाल निवासी- ग्राम वज्यूला थाना-बैजनाथ, बागेश्वर द्वारा थाना बैजनाथ में सूचना दी कि मेरे पति श्री सुरेश काण्डपाल जो नौकरी के लिए बाहरी प्रदेश गये थे, जिनसे माह जनवरी 2017 से कोई सम्पर्क नहीं हुआ है। महिला द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर उक्त गुमशुदा के सम्बन्ध में थाना बैजनाथ में मु0अ0सं0- 32/19 धारा- 365 भा0द0वि0 पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 श्री राजेन्द्र सिंह नेगी के सुपुर्द की गयी। गुमशुदा की शीघ्र बरामदगी हेतु श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा थाना बैजनाथ व सर्विलांश टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।*सर्विलांश टीम द्वारा गुमशुदा के सम्बन्ध में दी गयी सूचना (लीड) के आधार पर गुमशुदा की बरामदगी हेतु *श्री महेश चन्द्र जोशी पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के पर्यवेक्षण में व उ0नि0 श्री कैलाश सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष बैजनाथ के नेतृत्व में* पुलिस टीम का गठन किया गया, पुलिस टीम द्वारा हल्द्वानी, उत्तर प्रदेश, व दिल्ली आदि स्थानों में गुमशुदा की तलाश की गई। टीम के अथक प्रयासों द्वारा गुमशुदा सुरेश काण्डपाल को दिनांकः 15-09-2019 को नोयडा सेक्टर-22, गौतमबुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश से सकुशल बरामद किया गया। जिसे आज दिनांकः 16-09-2019 को परिजनों के सुपुर्द किया गया। दो वर्ष से अधिक समय बीत जाने के उपरांत सुरेश काण्डपाल(उम्र-35 वर्ष) के सकुशल मिलने पर परिजनों द्वारा पुलिस के कार्य की प्रसंशा की गई।
पुलिस टीम में उ0नि0 श्री राजेन्द्र सिंह नेगी का0 ना0पु0 प्रेम सिंह का0 ना0पु0 हेमचन्द्र मठपाल सर्विलांश/साइबर सैल का0 ना0पु0 चन्दन राम सर्विलांश/साइबर सैल मौजूद रहे।