January 29, 2026

बैंकों से एक करोड़ रुपये की ठगी करने वाले आठ गिरतार

रुद्रपुर। बैंकों से एक करोड़ रुपये की ठगी करने वाले अंतररायीय गिरोह के कानपुर निवासी आठ सदस्यों को पुलिस ने गिरतार कर लिया है। पुलिस ने गिरत में आए सदस्यों के पास से 61 एटीएम कार्ड, दो बाइक, एक कार समेत 1.36 लाख रुपये की नगदी बरामद की है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस कार्यालय में सोमवार को एसपी सिटी रुद्रपुर देवेंद्र पींचा और एसपी क्राइम प्रमोद कुमार ने मामले का खुलासा किया। सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी रुद्रपुर देवेंद्र पींचा ने बताया कि कोतवाली पुलिस ब्लॉक रोड पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को यूपी नंबर की एक कार जाती दिखायी दी। इस पर मौके पर मौजूद दो कांस्टेबल कुलदीप सिंह और गणेश पांडे को कार का नंबर गलत लगा। इस पर उन्होंने तत्काल मोबाइल एपलीकेशन के जरिए जांच-पड़ताल की और शक के आधार पर पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने कुछ ही दूरी पर उन्हें रोक लिया और कार सवार पांच लोगों को हिरासत में ले लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से एटीएम कार्ड और रुपये बरामद हुए। सती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह एटीएम मशीन को हैक करने के बाद रुपये निकाल लेते हैं और उनके तीन अन्य साथी रुपये निकालने के लिए गए हैं। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर तीन अन्य को भी काशीपुर रोड स्थित लाईओवर के पास से दो बाइक समेत गिरतार कर लिया। पुलिस ने सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बाद में गिरतार सभी आठ सदस्यों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। पकड़े गए सभी आरोपी कानपुर के चकेरी थाने में आने वाले गावों के ही रहने वाले हैं।
डीआईजी ने टीम को 5 हजार रुपये इनाम की घोषणा की- रुद्रपुर। डीआईजी जगतराम जोशी ने एटीएम मशीन हैक करने वाले अंतररायीय गिरोह के आठ सदस्यों को गिरतार करने के मामले में टीम को पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। इसके अलावा एसएसपी ने ढाई हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। टीम में कोतवाल केसी भट्ट, उपनिरीक्षक विपिन चंद्र जोशी और ललित मोहन रावल, कांस्टेबल कुलदीप सिंह, भूपेंद्र सिंह, गणेश पांडे, एसओजी कांस्टेबल संतोष कुमार मौजूद रहे।

You may have missed