October 7, 2024

अल्मोड़ा पुलिस ने दो मामलों में 8,21,200 रूपयेे की 180 पेटी शराब के साथ चार व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

 

अल्मोड़ा । कोतवाली/एसओजी अल्मोड़ा/सल्ट पुलिस ने शराब तस्करों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए दो अलग-अलग मामलों में 180 पेटी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतुु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक- 17.09.2019 को व0उ0नि0 विशन लाल, का0 संदीप सिंह कोतवाली अल्मोड़ा एवं का0 दीपक खनका, का0 दिनेश नगरकोटी एसओजी को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर लोघिया के पास वाहन चैकिंग के दौरान वाहन संख्या- डीएल-04सी-एई-3817 टोयोटा करोला कार को चैक किये जाने पर 1- मनोज कुमार पुत्र राज सिंह दरागी निवासी- 75/6 वत्स कालोनी, जौहरी नगर लाईनपार बहादुरगढ़, जिला-झज्जर हरियाणा, 2- विरेन्द्र कुमार पुत्र राजकुमार निवासी- 385 मन्दिर वाली गली बाबा हरिदास कालोनी टीकरीकलां थाना-मुड़का, पश्चिमी दिल्ली के कब्जे से 40 पेटी हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब (कीमत- दो लाख पचास हजार रूपये लगभग) बरामद की है। इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा श्री अरूण कुमार वर्मा ने बताया कि शराब के तस्करों द्वारा प्रेस लिखी कार का प्रयोग करते हुए पंचायत चुनाव में शराब का उपयोग करने हेतु हरियाणा से तस्करी कर पिथौरागढ की ओर ले जा रहे थे। तस्करों से 21 पेटी आॅफिसर च्याॅइस व्हिस्किी व 19 पेटी मैकडॅवल रम बरामद कर कोतवाली अल्मोड़ा में आबकारी अधिनियम की धारा- 60/72 का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए वाहन को सीज किया गया है।
इसी क्रम में थाना सल्ट पुलिस के उ0नि0 ललित सिंह, का0 लोकेश, का0 दिनेश पाण्डे द्वारा दिनाॅक- 17/09/2019 को बुलेरो पिकप संख्या- यूके-04-सीबी-0588 को मरचूला बैरियर के पास चैंक किये जाने पर 1- गिरधर सिंह पुत्र उमेद सिंह ग्राम- भवाली मल्ली पो0- आमदार, थाना सल्ट, 2- मंगल सिंह पुत्र मदन सिंह निवासी- ग्राम जालीखान, पो0- बाॅगीधार तहसील-सल्ट के कब्जे से 140 पेटी देशी दबंग शराब (कीमत- पाॅच लाख इक्त्तर हजार दो सौ रूपये) बरामद कर थाना सल्ट में मु0अ0सं0- 24/2019 धारा- 60,64,68,72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है। इस सम्बन्ध में श्री धीरेन्द्र पन्त थानाध्यक्ष सल्ट ने बताया कि पंचायत चुनाव के मध्य नजर मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम में मरचूला बैरियर पर पुलिस द्वारा एफएल-2 अल्मोड़ा से शराब लेकर आ रहे वाहन को चैक किये जाने पर वाहन में 30 पेटी शराब कम पाये जाने पर दोनों अभियुक्तों द्वारा शराब की परमिट की शर्तो का उल्लंघन करने पर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए शराब सहित वाहन को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्यवाही की गयी है।