जिलाधिकारी ने दिए राजस्व क्षेत्रो में अपराधियों को अनिवार्य रूप से सजा दिए जाने के सख्त निर्देश
बागेश्वर। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में आज कलैक्ट्रेट सभागार में मासिक स्टाफ बैठक राजस्व एवं पुलिस क्षेत्रों के अन्तर्गत अपराधों, सत्र न्यायालयों एवं विभिन्न न्यायालयों में लम्बित वादों, राजस्व वादों के निस्तारण, विभाग स्तर पर आडिट आपत्तियों का निराकरण, राजस्व वसूली, पेंशन प्रकरण समेत राजस्व विभाग के अन्तर्गत विभिन्न अधिष्ठानों के तहत संपन्न होने वाले कार्यों के साथ साथ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, आबकारी विभाग, खाद्य सुरक्षा से संबंधित कार्यों की प्रगति की गहनता के साथ समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने सत्र न्यायालय व उप जिलाधिकारी न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ निपटाने के लिए अधिवक्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि वादों के निराकरण के लिए प्रभावी पैरवी करते हुए गवाही शतप्रतिशत करवाये। उन्होने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये है कि उनके न्यायालयों में जो भी वाद निस्तारण हेतु लंम्बित है उनका तत्काल निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को राजस्व वादों के निस्तारण में भी तेजी लाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये है कि राजस्व क्षेत्र में हो रहे अपराधों को गम्भीरता से लेते हुए अपराधी के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुए उसे अनिवार्य रूप से सजा दिलाना सुनिश्चित करें।
आबकारी विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि जनपद में अवैध शराब के विरूद्ध छापेमारी की कार्यवाही निरंतर करें तथा प्रत्येक दुकान में रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से चस्पा कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान पंचायत चुनाव के दृष्टिगत यह अत्यन्त ही आवश्यक है कि शराब की अवैध बिक्री एवं उसके दूरूपयोग को कडार्इ से रोका जाय। जिसके लिए पुलिस, आबकारी एवं राजस्व तीनों विभागों द्वारा संयुक्त रूप से चैकिंग अभियान चलाया जाय। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के अवधि के दौरान अतिरिक्त सतर्कता एवं छापेमारी की विशेष आवश्यकता है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में भी राजस्व टीम के साथ अवैध शराब के लिए छापेमारी करने के भी निर्देश दिये। सम्भागीय परिवहन की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये है कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। यदि कोर्इ वाहन चालक पब्लिक वाहन को शराब पीकर वाहन चालाते हुए पकड़ा जाता है तो उसके विरूद्ध 336 में मुकदमा दर्ज करते हुए संबंधित के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध राजस्व टीम के साथ संयुक्त रूप से चैकिंग अभियान चलायें तथा पकड़े जाने वालें वाहन चालकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करें। असिस्टेंट कमीश्नर राज्यकर की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि जिन व्यापारियों द्वारा अपना पंजीकरण जीएसटी में नहीं किया है उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें तथा उनका अनिवार्य रूप से पंजीकरण करवाना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये है इस संबंध में जिन व्यापारियों का 10 लाख से अधिक की आय है उनका पंजीकरण किया जाना अनिवार्य है इसके लिए उन्होंने व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिये ताकि लोग जागरूक होकर अपना पंजीकरण करवा सके। जिन व्यापारियों से आयकर की वसूली की जानी है उनसे तत्काल वसूली कराना सुनिश्चित करें तथा बकाया वसूली के संबंध में उप जिलाधिकारियों से संपर्क करते हुए आवश्यक कार्यवाही करना भी सुनिश्चित करें।
पूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि रैस्टोरेन्ट एवं ढाबो होटलों में अवैध रूप से संचालित हो रहे घरेलू गैस सिलेण्डरों के विरूद्ध निरंतर छापेमारी की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें तथा पकड़े जाने वाले के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें। दूरस्थ क्षेत्रो में खाद्यान भण्डारण एवं पेट्रोल पम्पो मे प्रर्याप्त मात्रा मे पेट्रोल एवं डीजल की जानकारी ली जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि खाद्यान का नियमित रूप से उठान हो रहा है तथा सस्ता गल्ला विक्रेताओ के दुकानो मे भी खाद्यान पर्याप्त मात्रा में पहुंच रहा है और पेट्रोल पम्पो मे प्रर्याप्त मात्रा मे र्इधन रखने की व्यवस्था की गर्इ है। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों एवं स्कूलों, स्वास्थ्य केन्द्रों के औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले स्कूलों स्वास्थ्य, केन्द्रों एवं सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों का औचक निरीक्षण करें तथा वहॉ पायी जाने वाले कमियों के संबंध में अपनी निरीक्षण आख्या जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित पटल सहायकों को निर्देश दिये है कि उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों एवं अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा जो भी निरीक्षण आख्या प्राप्त होती है तो उसकी रिपोर्ट संकलित करते हुए तत्काल उन्हें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने तहसीलवार मुख्य देयकों एवं विविध देयकों की समीक्षा के दौरान सभी उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश दिये है कि जिन तहसीलों ने राजस्व वसूली कम की है वह राजस्व वसूली में तेजी लायें। उन्होंने तहसीलवार बनाये जाने वाले प्रमाण पत्रों की भी समीक्षा की कहा कि सभी तहसीलों से जो भी प्रमाण पत्र निर्गत किये जा रहे है उन प्रमाण पत्रों को समय से बनाकर आवेदनकर्ता को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें प्रमाण पत्रों को जारी करने में किसी प्रकार की कोर्इ लापरवाही न बरती जाय। नगर पालिका बागेश्वर व नगर पंचायत कपकोट की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि नगर की साफ-सफार्इ समय से हो डोर टू डोर कूड़ा निस्तारण करे नदी नालो में कूडा डालने वालो के विरुद्व कड़ी कार्यवाही करे कहा कि पॉलीथीन पूर्णता: प्रतिबन्धित है इसलिए निरन्तर छापेमारी करे पकडे जाने पर भारी जुर्माना लगाना सुनिश्चित करे और वसूली मे भी तेजी लाते हुए आय बढाये। बैठक में जिलाधिकारी ने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों का निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। और सभी पटल सहायकों को निर्देश देते हुए कहा कि प्राप्त शिकायतों व अन्य सन्दर्भो का नियमित तरीके से निस्तारण करें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही कतर्इ बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, गरूड जयवर्द्धन शर्मा, कपकोट प्रमोद कुमार, काण्डा योगेन्द्र सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, खान अधिकारी लेघराज, प्रभारी ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी ललित मोहन, तहसीलदार मैनपाल सिंह, नवाजीज खलीक, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बलवन्त सिंह देवडी, नायब तहसीलदार भूपाल सिंह मटयानी, शासकीय अधिवक्ता बसन्त बल्लभ पाठक, विशेष लोक अभियोजक खड़क सिहं कार्की सहित समस्त पटल सहायक मौजूद थे।