वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना में 19900000 रुपये की सैद्धांतिक स्वीकृत
बागेश्वर । वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत वाहन/गैरवाहन मद एवं दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास (होम स्टे) ऋण राज्य सहायता विकास योजना के आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग हेतु गठित जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में विकास भवन कार्यालय में आहूत की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को अपना रोजगार मुहैया कराना एवं उनकी आर्थिकी को बेहतर करना है। उन्होंने कहा कि जनपद में आने वाले पर्यटको को इस योजना के तहत आवश्यक सुविधायें उपलब्ध होगी वही दूसरी ओर यहां के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि जिस मद के लिए आवेदन किया है धनराशि उसी मद में खर्च करें। उन्होंने पर्यटन अधिकारी को स्थलीय निरीक्षण कर स्थापित योजनाओं की स्थिति की जानकारी रखने के भी निर्देश दियें। वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजनान्तर्गत जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक में कुल 14 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 02 आवेदक अनुपस्थित थे तथा 12 आवेदकों को इस योजना के लिए रूपया 10983690 धनराशि की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गयी। तथा होम स्टे योजना के अन्तर्गत 12 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें कमेटी द्वारा सभी आवेदकों को इस योजना के लिए रूपया 19900000 धनराशि की सैद्धांतिक स्वीकृत प्रदान की गयी। तथा गैर वाहन मद में 06 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 05 आवेदक उपस्थित थे जिसके लिए रूपया 4602000 धनरााशि की सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान की गयी। कतिपय आवेदकों से कृषि योग्य भूमि को अकृषक करवाये जाने तथा जिला विकास प्राधिकरण से नक्शा पास कराने को कहा।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस.पांगती, लीड बैंक अधिकारी एम.एस.पांगती, जिला पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति चन्द्र आर्य, प्रभारी सम्भागीय परिवहन अधिकारी कृष्ण चन्द्र पलडिया, महाप्रबन्धक उद्योग वी.सी.चौधरी, तथा समस्त आवेदक मौजूद रहें।