नये मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध में लामबंद हुए किसान
रुद्रपुर। भारत सरकार द्वारा नये मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ तराई किसान संगठन लामबंद हो गया। जिसके विरोध में किसानों ने गल्ला मंडी में सभाकर आक्रोश जताया। उन्होंने शासन प्रशासन पर किसानों की समस्याओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया। कहा कि नया व्हीकल एक्ट किसानों की दिक्कतों को बढ़ाने वाला है। उन्होंने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से नये एक्ट से किसानों को दूर रखने की मांग की। कहा कि यदि नियम के नाम पर किसानों का उत्पीडऩ हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। शुक्रवार को संगठन के अध्यक्ष तजेंद्र सिंह विर्क और ठाकुर जगदीश सिंह सहित कई किसान गल्ला मंडी में एकत्र हुए। उन्होंने सभा कर एक्ट के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली। किसान जुलूस निकालने की तैयारी में ही थे कि एलआईयू कर्मियों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आचार संहिता का हवाला दिया। जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल द्वारा डीएम को ज्ञापन देने पर सहमति बनी। किसानों का कहना था कि उनके वाहन या फिर ट्रैक्टर पुराने हैं, जिसकी वजह से किसानों को अपनी फसल तोल केंद्र तक पहुंचाने में भय महसूस हो रहा है। उन्होंने शासन- प्रशासन से नए एक्ट से किसानों को दूर करने की मांग की। ऐलान किया यदि शासन-प्रशासन ने किसानों की उपेक्षा की तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर सुक्खा सिंह, सुखवेंद्र सिंह, गुरप्रीत सिंह, श्याम सिंह, दिलबाग सिंह, अवतार सिंह, सुभाष गिरि, कुलदीप सिंह, कन्हैया लाल, हरेंद्र मलिक, अमनदीप, बलजीत सिंह आदि मौजूद थे।