अल्मोड़ा एवं चौखुटिया पुलिस ने दो अलग- अलग मामलों में 124 पव्वे देशी/अंग्रजी शराब के साथ 2 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
अल्मोड़ा। श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पंचायती चुनाव के दृष्टिगत मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतुु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक- 27.09.2019 को कोतवाली अल्मोड़ा के एन0टी0डी0 चौकी प्रभारी उ0नि0 सन्तोष देवरानी, का0 सूरज, का0 त्रिलोक, का0 टेनिस द्वारा बल्डोटी बैण्ड तिराहे के पास मुकेश बिष्ट पुत्र कृष्ण मोहन सिंह बिष्ट निवासी- आई0टी0आई0 फलसीमा अल्मोड़ा के कब्जे से 52 पव्वे दबंग मार्का अवैध देशी शराब (कीमत- 3900 रूपये) बरामद कर कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0सं0- 48/2019 धारा- 60 आबकारी अधिनियम अभियोग पंजीकृत किया गया है।
इसी क्रम में दिनाॅक- 27.09.2019 थाना चौखुटिया के उ0नि0 सुनील धानिक द्वारा द्वाराहाट रामधाट मासी के पास शंकर दत्त पुत्र बाला दत्त ग्राम- थापला मासी चौखुटिया के कब्जे से 72 पव्वे अंग्रेजी अवैध शराब (कीमत- 9000 रूपये) बरामद कर थाना चैखुटिया में मु0अ0सं0- 17/2019 धारा- 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
रानीखेत पुलिस ने किया एक वारंटी को किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा न्यायालयों से प्राप्त सम्मन/वारंट/नोटिस की शतप्रतिशत तामील करने हेतु जनपद में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनाॅक- 27.09.2019 को उ0नि0 हरि राम, का0 कैलाश द्वारा फो0वा0सं0- 106/2019 धारा-60 आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त ललित आर्या पुत्र भगत राम निवासी- दमुआढूॅगा, खाम जौहार ज्योति कुमाॅऊ कालोनी काठगोदाम नैनीताल को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।