November 22, 2024

महात्मा गांधी व शास्त्री जयन्ती पर बागेश्वर पुलिस ने ली प्लास्टिक मुक्ति की शपथ

 

बागेश्वर । आज  महात्मा गाॅधी जी की 150 वी जयन्ती एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 115 वीं जयन्ती के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाईन बागेश्वर प्रांगण में *श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी पुलिस अधीक्षक  बागेश्वर द्वारा* महात्मा गाॅधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमाओं पर फूल चढ़ाकर व माल्यार्पण कर राष्ट्रगान के साथ सलामी दी गयी। तत्पश्चात *पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा* उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को गाॅधी जी एवं शास्त्री जी द्वारा देश की आजादी हेतु दिये गये बलिदानों से अवगत कराते हुए, उनके आदर्शों पर चलने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक  द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को दिनांकः 02 अक्टूबर से *सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त उत्तराखंड बनाने की शपथ* दिलायी गयी। इसी क्रम में *श्री महेश चन्द्र जोशी पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर* द्वारा पुलिस कार्यालय बागेश्वर में व समस्त थाना/चौकी/फायर स्टेशन प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना/चौकी/फायर स्टेशन में गाॅधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमाओं पर फूल चढ़ाकर व माल्यार्पण कर सलामी दी गयी।

 

You may have missed