December 22, 2024

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत 04 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ किया एक अभियुक्त गिरफ्तार

 

बागेश्वर। श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार* आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दृष्टिगत अवैध शराब/कच्ची शराब/मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत *श्री महेश चंद्र जोशी पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के पर्यवेक्षण में* दिनांक:1/10/2019 को *श्री खुशवन्त सिह प्रभारी थानाध्यक्ष कपकोट के नेतृत्व में* गठित पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध स्थानों पर सघन चैकिंग की गई तथा चेकिंग के दौरान बलवन्त सिंह ऐठानी पुत्र रूप सिह निवासी- भानी थाना- कपकोट को 04 पेटी अंग्रेजी शराब (03 पेटी xxx Bermuda rum, 01 पेटी soulmate whiskey कुल 48 बोलत) मय वाहन सं० uk-04-E-1064 alto में अवैध रूप से परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध थाना हाजा पर एफ0आई0आर0 न0- 60/19 धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।