जनगीतों के माध्यम से किया रामपुर तिराहाकांड के शहीदों को याद
अल्मोड़ा। रामपुर तिराहाकांड की 125वीं वर्षगांठ पर बुधवार को उत्तराखंड कार्मिक एकता मंच ने जनगीतों के माध्यम से शहीदों को याद किया। उन्होंने चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद वन विभाग के चिंतन सभागार में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें क्या था शहीदों का सपना कितना हो सका पूरा विषय पर वक्ताओं ने विचार रखे। राय आंदोलन में ऐतिहासिक भागीदारी करने वाले सभी कार्मिक समुदाय से विकास की जवाबदेही को लेकर एक मंच पर आने का आह्वान किया। अध्यक्षता करते हुए मंच संयोजक रमेश चंद्र पांडे ने की। इस मौके पर उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक, मिनिस्ट्रीयल फैडरेशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष केशर सिंह रावत, मंच के प्रांतीय सह संयोजक श्याम सिंह रावत, एडवोकेट पीसी तिवारी, बाल प्रहरी के संपादक उदय किरौला, मिनिस्ट्रीयल फैडरेशन के जिला मंत्री पुष्कर सिंह भैसोड़ा, जिला संयोजक डीडी फुलोरिया, मनोज लोहनी, सुरेश जोशी, दिनेश तिवारी, प्रीति चिलवाल, भगवत प्रसाद पंत, धनराज, मनोज पांडेय, अमित बोरा आदि ने विचार रखे। यहां कार्मिक मंच के कई लोग मौजूद रहे।