निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक ने लिया निर्वाचन तैयारी का जायजा
बागेश्वर । त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2019 को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए विकास खण्ड बागेश्वर एवं गरूड के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात किये गये मा0 प्रेक्षक एन.एस.क्वीरियाल ने आज जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0)/जिलाधिकारी रंजना राजगुरू से मुलाकात की। तद्पश्चात जिला कार्यालय सभागार में निर्वाचन कार्य हेतु तैनात किये गये जोनल, सैक्टर मजिस्टे्रट, रिटर्निग अधिकारी एवं नोडल अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सम्पादित करने हेतु की गयी तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी/उपजिला निर्वाचन अधिकारी एस.एस.एस.पांगती ने प्रेक्षक का जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की गयी तैयारियों के संबंध में विस्तान पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने अवगत कराया कि जनपद बागेश्वर के 03 विकास खंडों में तीन चरणों में मतदान होना है जिसके लिए नियुक्त किये गये सभी कार्मिको को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया है तथा विकास खंड बागेश्वर के सभी कार्मिको को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होंने अवगत कराया है कि विकास खंड बागेश्वर के अन्तर्गत कुल 182 ग्राम पंचायतों की संख्या है जिसमें 28 ग्राम प्रधान निर्विरोध चुने गये है तथा 452 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। सदस्य ग्राम पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचनों की संख्या 1280 है जिसमें 408 सदस्य निर्विरोध चुने गये है तथा 06 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है। इसी प्रकार क्षेत्र पंचायत प्रादेशिक क्षेत्रों की संख्या 40 है जिसमें 02 निर्विरोध चुने गये है तथा 133 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। तथा जिला पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र की संख्या 07 है जिसमें 41 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। विकास खंड बागेश्वर में कुल मतदाताओं की संख्या 71059 है, जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 34837 तथा पुरूष मतदाताओं की संख्या 36222 है। विकास खंड बागेश्वर में 182 केन्द्रों में 185 मतदान स्थल हैं, जिसमें कुल जोन 05 व सैक्टर 21 है। उन्होंने अवगत कराया कि विकास खंड गरूड़ में कुल ग्राम पंचायतों की संख्या 106 है जिसमें 23 ग्राम प्रधान निर्विरोध चुने गये है तथा 245 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। ग्राम सदस्य ग्राम पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 774 है जिसमें 355 सदस्य निर्विरोध चुने गये है, तथा 11 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। क्षेत्र पंचायत प्रादेशिक क्षेत्रों की संख्या 40 है जिसमें 08 क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्विरोध चुने गये है एवं 103 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है। जिला पंचायत प्रादेशिक निर्वाचनों की संख्या 06 है जिसमें 17 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। उन्होंने अवगत कराया कि विकास खंड गरूड़ में कुल मतदाताओं की संख्या 57301 है जिसमें जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 28332 व पुरूष मतदाताओं की संख्या 28969 हैं। विकास खंड गरूड में 105 मतदान केन्द्रों पर 123 मतदान है जिसमें कुल जोनल 02 व सैक्टर 12 तैनात किये गये हैं। बैठक में मा0 प्रेक्षक एन.एस.क्वीरियाल ने निर्वाचन कार्य को संपादित करने के लिए नियुक्त किये गये जोनल, सैक्टर मजिस्टे्रट व रिटर्निंग अधिकारी व नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा पंचायत सामान्य निर्वाचन अतिसंवेदनशील निर्वाचन है जिसमें किसी भी प्रकार की भूल एवं गलती की गुंजार्इश नही होनी चाहिए, इसके लिए उन्हें जो दायित्व दिये गये है उनका निर्वहन निष्ठा एवं र्इमानदारी के साथ करें ताकि पंचायत चुनाव को शांतिपर्ण ढंग से संपादित किया जा सकें। उन्होंने सभी सैक्टर मजिस्टे्रटों को निर्देश दिये है कि वे अपने सैक्टर के अन्तर्गत पडने वाले ऐसे मतदान केन्द्रों में जिसमें विद्युत एवं पानी की उचित व्यवस्था नही हैं उसमें समुचित व्यवस्था समय से कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधि0अभि0 विद्युत को यह भी निर्देश दिये है कि ऐसे मतदान केन्द्र जिनमें विद्युत लार्इनों को विच्छेद किया गया है उन केन्द्रों में अनिवार्य रूप से विद्युत संयोजन करने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जिन केन्द्रों में विद्युत कनैक्शन नही है ऐसे केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में सोलर लार्इट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि जो मतदान केन्द्र वर्षा के दौरान टपकते है ऐसे केन्द्रों में तिरपाल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि वर्षा के कारण जो सडक मार्ग बंद होते है उसके लिए उचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिये तथा दूरस्थ पोलिंग पार्टियों को समय से पहले रवाना करने के निर्देश दिये। और कहा कि जहां पर सडक बाधित होने की सम्भावना है उन मार्गो पर छोटे वाहनों के माध्यम से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाय। उन्होंने सभी जोनल एवं सैक्टर मजिस्टे्रटों को यह भी निर्देश दिये है कि सभी अधिकारी अपने-अपने मोबार्इल नंबर शेयर कर लें तथा सभी सैक्टर मजिस्टे्रट अपने सभी पीठासीन अधिकारियों के मोबार्इल नंबर भी ले लें एवं निर्वाचन कार्य में तैनात किये गये सभी अधिकारी आपसी समन्वय एवं टीम भावना के साथ निर्वाचन कार्य को सम्पादित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि सभी पोलिंग पार्टियां अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचने की सूचना अपने सैक्टर मजिस्टे्रटों का उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि कोर्इ भी कार्मिक किसी भी उम्मीदवार एवं पार्टी का आतिथ्य ग्रहण नही करेंगे और न ही कोर्इ कर्मचारी नशीली पदार्थ का सेवन करेंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि पीठासीन अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि मतपत्र के पीछे वे अनिवार्य रूप से अपने हस्ताक्षर कर लें ताकि मतपत्र अवैध न होने पायें। उन्होंने कहा कि एक छोटी की गलती निर्वाचन को प्रभावित कर सकती हैं। इसके लिए सभी अधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार ही निर्वाचन कार्य को सम्पादित करायेंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि कोर्इ भी अधिकारी एवं कर्मचारी किसी विवाद में न पडे़। तथा मतदान केन्द्र के अंदर मोबार्इल फोन का प्रयोग किसी भी दशा में नही किया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि मतदान की हर 02 घंटे की सूचना समय से दें इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरती जाय तथा सभी अधिकारी पीठासीन अधिकारी की डायरी ठीक प्रकार से भरें। और कहा कि पोलिंग पार्टियों को तभी रिलिंव किया जाय जब तक उनके द्वारा मतपेटियों को स्टॉग रूम में जमा नही किया जाता तथा मतपेटी को जमा करने समय पीठासीन अधिकारी डायरी का मिलान भी अवश्य करें। इस अवसर अपर जिलाधिकारी/नोडल अधिकारी कार्मिक राहुल कुमार गोयल, जिला विकास अधिकारी/रिटर्निंग अधिकारी जिला पंचायत के.एन.तिवारी, उप जिलाधिकारी/नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, कपकोट प्रमोद कुमार, रिटर्निंग अधिकारी बागेश्वर नरेन्द्र कुमार, गरूड़ डॉ पंकज पंत, कपकोट संजय पाण्डे, नोडल अधिकारी प्रशिक्षण डॉ0 उदय शंकर, लेखन समाग्री शिल्पी पंत, खान-पान अरूण कुमार वर्मा सहित सभी जोनल, सैक्टर मजिस्ट्रेट तथा नोडल अधिकारी उपस्थित रहें।