December 22, 2024

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने को पुलिस कप्तान ने दिए निर्देश

 

बागेश्वर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव- 2019 को सतर्कता पूर्वक सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में आज दिनांकः 03-10-2019 को राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर सभागार में *श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी पुलिस अधीक्षक  बागेश्वर द्वारा* समस्त पुलिस बल, पी0ए0सी0, होमगार्ड एवं पी0आर0डी के अधिकारी/कर्मचारियों को ब्रीफ कर चुनाव ड्यूटी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा सभी को यह भी बताया गया कि वह अपने-अपने जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल/सेक्टर पुलिस अधिकारी के साथ आपसी समन्वय बनाये रखेंगे ताकि समय से किसी भी प्रकार की स्थिति होने पर त्वरित कार्यवाही की जा सके। इसके साथ ही *पुलिस अधीक्षक  द्वारा* समस्त फोर्स को चुनाव ड्यूटी हेतु शुभकामनाएं दी गयी । *श्री महेश चन्द्र जोशी पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर व सुश्री संगीता पुलिस उपाधीक्षक द्वारा* ब्रीफिंग के दौरान समस्त फोर्स को उनके ड्यूटी प्वाइंट आदि की जानकारी देते हुए ड्यूटी के दौरान क्या करना है अथवा क्या नहीं करना है के सम्बन्ध में भली-भांति अवगत कराया गया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में (दिनांकः 05-10-2019, 11-10-2019 व 16-10-2019) सम्पन्न होंगे, पूरे जनपद को 12 जोन व 55 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। पंचायत चुनाव को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु 02 पुलिस उपाधीक्षक, 02 निरीक्षक, 50 उप निरीक्षक व पुलिस कर्मी, 01 कम्पनी पी0ए0सी0, होमगार्ड/पी0आर0डी0 जवान नियुक्त किये गये हैं। ब्रीफिंग के दौरान श्री अजय कुमार आर्या प्रतिसार निरीक्षक बागेश्वर, श्री भगवत सिंह प्रभारी स्था0अभि0इकाई बागेश्वर, उ0नि0 श्री चंचल सिंह प्रभारी चुनाव प्रकोष्ठ बागेश्वर, समस्त थाना/चौकी प्रभारी व ड्यूटी में नियुक्त जनपद पुलिस, पी0ए0सी0, होमगार्ड, प्रा0र0दल के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।