नशा उन्मूलन अभियान चलाया -युवाओं को दी नशे के दुष्परिणामों की जानकारी
अल्मोड़ा। सालसा योजना के तहत एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में नशा उन्मूलन अभियान चलाया गया। डीएलएसए के माध्यम से नशा संकल्प मुक्त अभियान पूरे जिले में संचालित किया जा रहा है। अभियान के तहत एसएसजे परिसर के आस-पास हो रही भांग की खेती को नष्ट किया गया। जिसमें परिसर के एनएसएस छात्र-छात्राएं, पैरालिगल वॉलिटयर एवं अमन संस्था के करीब पचास से अधिक लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। गुरुवार को अमन संस्था ने नशा उन्मूलन पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं को नशे से होने वाले दुष्परिणों की जानकारी दी गई। साथ ही छात्रों को हर प्रकार के नशे से दूर रहने का आह्वान किया गया। गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा युवा वर्ग नशे से दूर रहकर स्वस्थ्य जीवन जीने की अपील की। यहां अमन संस्था के रघु तिवारी, निलीमा भट्ट, विनिता आर्या, भावना तिवारी, एनएसएस की डॉ. ममता असवाल, नीता नेगी, डॉ. एचआर कौशल, हरीओम भट्ट, हिमांशु जोशी, बबीता नेगी, प्रदीप, राहुल, प्रियंका, शिवम, मानषी, सागर, पवन, आरती, वैभव, हर्षित, विनीता, सुखविंदर, भावना, सौया आदि रहीं।