जरूरतमंद को रक्तदान कर पुलिस ने निभाया मानवता का फर्ज
बागेश्वर। एच0पी0यू0 द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान* दो व्यक्ति जो बाइक पर सवार थे तथा जिसमें से एक के पास हेल्मेट नहीं था, जिस कारण बाइक को रोक कर बाइक सवार से जानकारी ली गयी तो बाइक सवार द्वारा बताया गया कि उनकी दादी खिमुली देवी पत्नी दौलत सिंह जिनका स्वास्थ्य खराब है व उनको o+ ब्लड ग्रुप की आवश्यकता है, जिसके लिए काफी समय से प्रयास किये जाने पर भी ब्लड ग्रुप नहीं मिल पा रहा है। दोनों अत्यधिक परेशान थे। जिस पर मौके पर एच0पी0यू0 टीम के उ0नि0 श्री त्रिवेणी प्रसाद जोशी, का0 सूरज ग्वासाकोटी खिमुली देवी के परिजन पंकज कोरंगा केे साथ ब्लड बैंक पहुंचे और *उ0नि0 श्री त्रिवेणी प्रसाद जोशी* द्वारा मानवता का फर्ज निभाते हुए तत्काल खिमुली देवी को 01 यूनिट o+ रक्त दिया गया। परिजनों ने पुलिस द्वारा की गयी सहायता की प्रशंसा की गयी।