December 22, 2024

जनपद में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अल्मोड़ा पुलिस ने तीस हजार की शराब के साथ 3 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

 

अल्मोड़ा। श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पंचायती चुनाव के दृष्टिगत मादक पदार्थो की तस्करी एवं चुनाव में शराब के प्रचलन को रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक- 02.10.2019 को उ0नि0 निखिलेश सिंह बिष्ट, का0 पंकज रावत, का0 सुरेन्द्र सिंह प्रमोद शर्मा पुत्र श्री हरीश शर्मा निवासी- कोल, पो0- दोड़म थाना दन्या के कब्जे से एक प्लास्टिक के कब्जे से 96 पव्वे अंगेजी शराब 8 पीएम मार्का (कीमत-12480 रूपये) बरामद कर थाना दन्या में मु0अ0सं0- 24/2019 धारा- 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है इसके अतिरिक्त कोतवाली अल्मोड़ा के उ0नि0 जीवन सामन्त ने दिनांक 02-10-2019 को नीरज सिंह रावत पुत्र राजेन्द्र सिंह रावत निवासी नरसिंहबाड़ी अल्मोड़ा के कब्जे से 42 पव्वे 03 बोतल देशी शराब (कीमत 5000रु) बरामद कर कोतवाली अल्मोड़ा में नीरज सिंह के विरुद्ध 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराया है साथ ही उ0नि0 फिरोज आलम थाना चौखुटिया द्वारा दिनांक 02-10-2019 को पांडुवाखाल के पास तीन गत्ते की पेटियों में 6 बोतल ओफीर्सस चोईस 23 अद्धे 39 पव्वे साउलमेट व्हस्कि अंग्रेजी शराब( कीमत 13000रु) बरामद कर थाना चौखुटिया में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया है।

रानीखेत पुलिस ने दो व्यक्तियों के विरूद्व की 110 जी सीआरपीसी की कार्यवाही

पंचायती चुनाव 2019 को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने, अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्व की जा रही कार्यवाही के दृष्टिगत दिनाॅक- 02.10.2019 प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत श्री भूपेन्द्र सिंह बृजवाल ने नीरज सिंह अधिकारी पुत्र दयाल सिंह अधिकारी निवासी- डटगलिया पो0-कालिका रानीखेत हाल- ताड़ीखेत बाजार तथा पूरन काण्डवाल पुत्र लक्ष्मी दत्त निवासी- बलतोली, पो0 गरूड़ बैजनाथ हाल- ब्लाक ताड़ीखेत के द्वारा चुनाव में अशाॅन्ति का वातावरण बनाने के कारण 110 जी सीआरपीसी के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है।